उज्जैन। महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति को देश के सबसे स्वच्छ आइकॉनिक प्लेस का अवॉर्ड मिला है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत जल शक्ति मंत्रालय एवं पेयजल और स्वच्छता विभाग, भारत सरकार द्वारा फेज-2 में पहले रनरअप 'स्वच्छ आइकॉनिक स्थल' का पुरस्कार दिया गया है. मंदिर प्रशासक ने इस पुरस्कार की जीत का श्रेय मंदिर के सफाई कर्मचारियों को दिया है.
महाकाल मंदिर को मिला स्वच्छ आइकॉनिक अवार्ड, बाबा महाकाल को अर्पित किया पुरस्कार - clean india mission
उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर मंदिर को लगातार दूसरी बार स्वच्छ आइकॉनिक प्लेस का अवॉर्ड मिला है. मंदिर प्रशासक ने इस पुरस्कार की जीत का श्रेय मंदिर के सफाई कर्मचारियों को दिया है.
![महाकाल मंदिर को मिला स्वच्छ आइकॉनिक अवार्ड, बाबा महाकाल को अर्पित किया पुरस्कार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4371126-thumbnail-3x2-img.jpg)
पुरस्कार लेकर महाकाल मंदिर प्रशासक सुजान सिंह रावत महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पुरस्कार महाकाल बाबा के चरणों में अर्पित किया. उन्होंने कहा कि यह अवार्ड महाकाल बाबा की कृपा से मिला है. साथ ही मंदिर के सफाईकर्मियों की मेहनत से देश में महाकालेश्वर मंदिर को स्वच्छ स्थलों में स्थान मिला है. महाकालेश्वर मंदिर को यह उपलब्धि मिलने के पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर खुशी जताई.
बता दें कि महाकालेश्वर मंदिर को लगातार दूसरी बार यह अवॉर्ड मिला है. अवार्ड मिलने के बाद मंदिर प्रबंधन समिति में उत्साह है. यह अवार्ड स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिया गया है. भारत सरकार द्वारा यह अवार्ड केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने उज्जैन के कलेक्टर को दिया.