उज्जैन। साल का आखिरी सूर्यग्रहण खत्म हो चुका है. सूर्यग्रहण खत्म होने के बाद महाकालेश्वर मंदिर को पानी की बौछारों से धोया गया. गृहण खत्म होने के बाद श्रद्धालु भी शिप्रा नदी में स्नान करने पहुंचे. मंदिर परिसर में फायर ब्रिगेड पहुंची और टीम द्वारा पानी की बौछारों के सहारे मंदिर के अलावा पूरे परिसर को साफ किया गया है.
साल का आखिरी सूर्यग्रहण खत्म, पानी की बौछारों से महाकाल मंदिर को किया गया क्लीन
सूर्यग्रहण खत्म होने के बाद महाकाल मंदिर को पानी की बौछारे से धोया गया है.
सुबह 8 बजे से होने वाले सूर्यग्रहण को लेकर लोगों में भारी उत्सुकता देखी गई. सूर्यग्रहण के वक्त महाकालेश्वर के गर्भ ग्रह में श्रद्धालुओं का प्रवेश निषेध था. हालांकि मंदिर के पुजारी ग्रहण के दौरान मंत्रजाप करते नजर आए.
सूर्यग्रहण से पहले जहां देश के सभी मंदिरों के पट बंद कर दिए गए थे, वहीं महाकाल मंदिर के पट सूर्यग्रहण के दौरान भी खुले रहे और मंदिर के गर्भगृह में पुजारी बैठकर जाप करते रहे. इस दौरान वे शिवलिंग को स्पर्श नहीं करते हैं, ग्रहण पूर्ण होने के बाद वे बाहर निकलते हैं.