उज्जैन।तीन अगस्त को आ रहे रक्षाबंधन पर्व पर इस बार ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में परंपरागत रूप से पूजन-अर्चना, आरती कर भगवान महाकाल को सबसे पहले भस्मारती में राखी बांधी जाएगी, इसके लिए बाबा के दरबार को इस बार हैंडमेड फूलों और राखियों से सजाया गया है. इस बार कोरोना संकट के कारण भगवान को सवा लाख की जगह प्रतीकात्मक रूप से 11 हजार लड्डुओं का ही भोग लगाया जाएगा.
महाकाल को बंधेगी राखी, इस बार 11 हजार लड्डुओं का लगेगा महाभोग - Bhasmati at Mahakal temple
रक्षाबंधन से पहले उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल को राखी चढ़ेगी, इससे पहले मंदिर को राखियों से सजाया गया है.
उज्जैन विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में राखी के एक दिन पहले ही सज गया है, रंग बिरंगी राखियों से महाकाल मंदिर का गर्भ गृह और नंदी गृह को सजाया गया है. बाबा के दरबार में खूबसूरत अलग-अलग रंगों की राखियां लगाई गई हैं. सोमवार भस्म आरती के बाद 11 हजार लड्डू के भोग के साथ भगवान महाकाल को राखी बांधी जाएगी.
महाकाल मंदिर के पुजारी यश गुरु ने बताया, इस बार कोरोना वायरस का प्रकोप चल रहा है, ऐसे में अधिक संख्या में लड्डुओं का निर्माण करना और इन्हें मंदिर में दिनभर वितरण करना संभव नहीं हो सकेगा. ऐसे में आम जन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, यह निर्णय लिया गया है कि इस बार पूजन-अर्चन तो पंरपरा अनुसार ही किया जाएगा, भगवान को सबसे पहले राखी चढ़ाई जाएगी तथा 11 हजार लड्डुओं का महाभोग लगाया जाएग.