उज्जैन।अब श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन नहीं कर पाएंगे.कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए मंदिर को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही हरसिद्धि मंदिर, चिंतामन गणेश मंदिर सहित मंगलनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित है. इसके लिए श्रद्धालुओं से अनाउंसमेंट के माध्यम से आग्रह किया जा रहा है कि वो मंदिर दर्शन करने न आएं.
बाबा महाकाल मंदिर पर भी कोरोना का साया, श्रद्धालुओं से मंदिर ना आने की अपील - श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए उज्जैन के महाकाल मंंदिर को प्रशासन ने अगले आदेश तक बंद कर दिया है. इसके लिए श्रद्धालुओंं से मंदिर में प्रवेश न करने की अपील की गई है.
![बाबा महाकाल मंदिर पर भी कोरोना का साया, श्रद्धालुओं से मंदिर ना आने की अपील Mahakal temple closed due to Corona virus](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6490134-thumbnail-3x2-agra.jpg)
कलेक्टर ने बताया कि मंदिर पर रोक लगाने के साथ ही अस्पतालों में आइशोलेशन वार्ड सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं. साथ ही विदेशों से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. वहीं कलेक्टर ने लोगों से जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है. इसके लिए जरूरी दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को बंद कर दिया गया है. वहीं बाहर से आने वाले वाहनों पर भी रोक लगा दी गई है.
कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है. वहीं मध्यप्रदेश में भी इसने अपने पैर पसार लिए हैं. जिसके चलते शुक्रवार को जबलपुर में कोरोना के 4 मरीज मिले हैं. जिसके बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है और लोगों के इकठ्ठा होने, शादी समारोह में शामिल होने पर रोक लगा दी गई है. वहीं मंदिरों और स्कूलों को बंद कर दिया गया है.