उज्जैन।मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव शनिवार को उज्जैन पहुंच रहे हैं. सीएम रात्रि विश्राम उज्जैन में ही करेंगे. अगले दिन रविवार को सीएम देश के सबसे पहले स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट प्रसादम का शुभारंभ करेंगे. श्री महाकाल लोक के बेगमबाग मार्ग पर नीलकंठ वन के समीप नवनिर्मित देश के प्रथम स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट प्रसादम के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण अफसरों ने किया. रविवार को प्रसादम का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में सीएम करेंगे.
प्रसादम में विभिन्न प्रकार के स्टॉल :प्रसादम में विभिन्न प्रकार के स्टॉल होंगे. साथ ही खाद्य पदार्थों की जांच के लिये भी स्टॉल रहेगा. महाकाल लोक में देश का प्रथम स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट (प्रसादम) एफएसएसएआई और स्मार्ट सिटी के द्वारा प्रारम्भ किया जा रहा है. यहां स्ट्रीट फूड को बनाने में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जायेगा. प्रसादम में स्ट्रीट फूड का हब बनेगा, जहां उज्जैन के स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालु ले सकेंगे.