उज्जैन।मध्यप्रदेश में महाकाल की नगरी उज्जैन में कार्तिक महीने के सोमवार को भगवान महाकाल की दूसरी सवारी निकली, जिसमें दर्शन के लिए सैकड़ों भक्त उमड़े. भगवान महाकाल इस बार चंद्रमौलेश्वर का रूप धारण कराकर पालकी को नगर भ्रमण के लिए रवाना किया गया.
कार्तिक में निकली महाकाल की दूसरी सवारी, सैकड़ों की संख्या में पहुंचे भक्त - Ujjain news
महाकाल की नगरी उज्जैन में कार्तिक महीने के सोमवार को भगवान महाकाल की दूसरी सवारी निकली, जिसमें दर्शन के लिए सैकड़ों भक्त उमड़े.
महाकाल
पालकी रवाना करने से पहले महाकाल मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र बल की टुकड़ी ने सलामी दी. इसके बाद पालकी को शिप्रा तट की ओर रवाना किया गया. महाकाल की पालकी गुदरी चौराहा, महाकाल घाटी, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होकर शिप्रा के रामघाट पहुंची. जहां पुजारियों ने पालकी में विराजित भगवान महाकाल का शिप्रा नदी के जल से अभिषेक करके पूजा-अर्चना की.