उज्जैन। 28 जून से महाकाल मंदिर के द्वार तमाम श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे. साथ ही तीन अन्य मंदिर हरसिद्धि, काल भैरव और मंगलनाथ मंदिर को महाकाल मंदिर के साथ ही 28 जून को खोलने के आदेश जिला प्रशासन ने दिए है. सप्ताह के अंत में क्राइसिस कमेटी एक बैठक लेगा. जिसके अंतर्गत दर्शन व्यवस्था को लेकर चर्चा की जाएगी. बैठक के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा. इसके अलावा जिल प्रशासन ने शहर के अन्य मंदिरों को शुक्रवार से खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन सिर्फ 4 श्रद्धालु एक बार में प्रवेश कर सकेंगे.
- चार बड़े मंदिर छोड़कर बाकी सभी मंदिर खोलने की अनुमति
28 जून से भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर, मंगलनाथ मंदिर, हरसिद्धि मंदिर और काल भैरव मंदिर को खोलने का निर्णय लिया गया है. 28 जून को होने वाली बैठक में दर्शन व्यवस्था को लेकर निर्णय लिए जाना है. चार मंदिरों को छोड़कर अन्य धार्मिक स्थलों को दर्शन के लिए शुक्रवार से ही खोले जाने की अनुमति दे दी गई है. साथ ही ध्यान रखा जाए कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो और श्रद्धालु वैक्सीनेशन करवा कर ही इन धार्मिक स्थनों पर जाएं. सभी श्रद्धालु 44 के स्लॉट में मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे.