उज्जैन।शुक्रवार कोभस्मारती के दौरान महाकाल मंदिर (mahakal mandir) में पुजारियों ने उस वक्त हंगामा मचा दिया. जब कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya), उनके बटे आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) और विधायक रमेश मेंदोला (Ramesh Mendola) भस्मारती से ठीक पहले बाबा महाकाल दर्शन करने पहुंचे. मंदिर में नेताओं के पहुंचने से न सिर्फ पुजारियों को मंदिर में आने में देरी हुई, बल्कि भस्मारती भी आधा घंटे की देरी से हुई. दरअसल, ये तीनों नेता भस्मारती से पहले महाकाल के दर्शन करना चाहते थे.
पुजारियों ने किया हंगामा
महाकालेश्वर मंदिर में आज तड़के 3 बजे के करीब भस्मारती (mahakal temple bhasmarti) करने आ रहे मुख्य पुजारी अजय गुरु को मंदिर को गेट पर ही रोक दिया गया. इसके बाद सूर्यमुखी द्वार पर भी उन्हे रोका गया. इसके बाद पण्डे पुजारियों ने हंगामा करते हुए इस बात की शिकायत सीएम से करने की चेतवानी दी. इस दौरान मंदिर में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, विधायक आकाश विजय वर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला मंदिर में प्रवेश करते नजर आए.
महाकाल के दर्शन के लिए तोड़ी रेलिंग
सावन महीने में महाकाल (mahakal mandir) में बाबा के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. कभी यहां नेता तो कभी श्रद्धालु सुर्खियों की वजह बन जाते हैं. सावन के पहले सोमवार पर कोरोना का डर भी बाबा महाकाल के भक्तों को उनके दर्शनों से नहीं रोक पाया था. पहले ही सोमवार को बड़ी संख्या में लोग महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने दर्शन की व्यवस्था को बदला और इसे फ्री फॉर ऑल कर दिया. मंदिर में काफी भीड़ होने की वजह से कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ीं. इस दौरान भीड़ मंदिर के बाहर की रैलिंग तोड़ कर दर्शन के लिए मंदिर में घुस गई जिससे कुछ देर के लिए अव्यवस्था का माहौल बन गया था.