उज्जैन। देश, प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए 22 से 26 जून तक बाबा महाकाल का महारुद्राभिषेक किया जाएगा. (Maharudrabhishek of Baba Mahakal) इस दौरान गर्मी की तपिश कम करने के प्रार्थना के साथ भगवान महाकाल के शीश पर शीतल जलधारा प्रवाहित की जाएगी. सूर्य देव के प्रकोप को शांत करने के लिए ब्राह्मण वेदमंत्र की ऋचाओं से बाबा का अभिषेक पूजन कर देश प्रदेश में अच्छी बारिश होने की प्रार्थना करेंगे.
22 पुरोहित 16 पुजारी करेंगे महारुद्राभिषेक: महाकाल मंदिर में होने वाले इस आयोजन में 22 पुरोहित और 16 पुजारी शामिल होंगे. 5 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पूजन सामग्री की व्यवस्था मंदिर प्रबंध सामिति की ओर से की जाएगी. बाबा महाकाल के महारुद्राभिषेक में शामिल होने वाले पंड़ितों के मुताबिक बाबा का अभिषेक आद्रा नक्षत्र में किया जाएगा.