मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain Mahakal Maharudrabhishek: 22 से 26 जून तक किया जाएगा बाबा महाकाल का महारुद्राभिषेक, दर्शन व्यवस्था में भी होगा बदलाव

उज्जैन में बुधवार को कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) की अध्यक्षता में महाकालेश्वर प्रबंध समिति की बैठक हुई. बैठक में देश में अच्छी बारिश के लिए बाबा महाकाल से प्राथर्ना करने और उनका महारुद्राभिषेक करने का निर्णय लिया गया.

Ujjain Mahakal Maharudrabhishek
महाकाल का महारुद्राभिषेक

By

Published : Jun 10, 2022, 9:47 PM IST

उज्जैन। देश, प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए 22 से 26 जून तक बाबा महाकाल का महारुद्राभिषेक किया जाएगा. (Maharudrabhishek of Baba Mahakal) इस दौरान गर्मी की तपिश कम करने के प्रार्थना के साथ भगवान महाकाल के शीश पर शीतल जलधारा प्रवाहित की जाएगी. सूर्य देव के प्रकोप को शांत करने के लिए ब्राह्मण वेदमंत्र की ऋचाओं से बाबा का अभिषेक पूजन कर देश प्रदेश में अच्छी बारिश होने की प्रार्थना करेंगे.

22 पुरोहित 16 पुजारी करेंगे महारुद्राभिषेक: महाकाल मंदिर में होने वाले इस आयोजन में 22 पुरोहित और 16 पुजारी शामिल होंगे. 5 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पूजन सामग्री की व्यवस्था मंदिर प्रबंध सामिति की ओर से की जाएगी. बाबा महाकाल के महारुद्राभिषेक में शामिल होने वाले पंड़ितों के मुताबिक बाबा का अभिषेक आद्रा नक्षत्र में किया जाएगा.

उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती में राजा रूप में हुआ अद्भुत श्रृंगार, करिए दर्शन

अनुष्ठान की तैयारी पूरी: बाबा महाकाल के मंदिर में होने वाले महारूद्राभिषेक की तैयारियां पूरी हो चुकी है. महारुद्राभिषेक के दौरान मंदिर की दर्शन व्यवस्था में भी बदलाव होगा.भक्तों को कार्तिकेय मंडपम् की अंतिम दो पंक्तियों से भगवान के दर्शन कराए जाएंगे. दर्शन व्यवस्था के पूर्वाभ्यास के लिए भी करीब एक सप्ताह पहले से ही यह व्यवस्था शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details