उज्जैन।महाकाल लोक का द्वितीय चरण 242 करोड़ की लागत से बनाया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 250 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास एवं यूनिटी मॉल का भूमिपूजन भी किया. स्मार्ट सिटी की पुस्तक का विमोचन किया. इस अवसर पर महाकाल लोक एवं यूनिटी मॉल पर लघु फिल्म का प्रदर्शन हुआ. मुख्यमंत्री ने संतों से कहा "आप हमें सही रास्ते पर चलने का मार्गदर्शन करते रहें. राजनीति की राहें बड़ी रपटीली होती हैं. कदम-कदम पर फिसलने का खतरा होता है. कई बार खुद ही फिसल जाते हैं. कई बार चक्कर में डालने वाले लोग धक्का देने आ जाते हैं." Mahakal Lok Phase 2
सनातन संस्कृति अमर है :मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा "सनातन संस्कृति अमर है. सनातन धर्म का न आदि है न अंत है. सनातन संस्कृति को कोई नष्ट नहीं कर सकता. सनातन धर्म को नष्ट करने वाले खुद ही नष्ट हो जाएंगे. मध्य प्रदेश की नौ करोड़ जनता मेरा परिवार है. मैं सरकार नहीं, बल्कि एक परिवार चलाता हूं. हम सब पर महाकाल बाबा की असीम कृपा है. इसी के चलते आज हम महाकाल लोक के द्वितीय चरण का लोकार्पण कर रहे हैं. आज महाकाल लोक में आनन्द की वर्षा हो रही है. 2016 में आयोजित सिंहस्थ के दौरान महाकाल लोक की परिकल्पना की थी. एक संकल्प लिया था महाकाल लोक बनाने का. वह संकल्प आज पूरा हुआ."