मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Mahakal Darshan Live: सावन के पहले सोमवार पर करें महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के ऑनलाइन दर्शन यहां! - सावन का सोमवार और महाकाल

बाबा महाकाल के घर बैठे दर्शन की भी व्यवस्था की गई है. सावन के पहले सोमवार पर महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन आधिकारिक साइट के जरिए किया जा सकता है.

Online Darshan
महाकाल के लाइव दर्शन यहां

By

Published : Jul 26, 2021, 12:03 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 12:09 PM IST

उज्जैन। तड़के 3 बजे मंदिर के पट खुलने के बाद भस्म आरती हुई. आरती में आम श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं मिला। भस्म आरती के दौरान सिर्फ पंडे-पुजारी ही गर्भगृह में रहे. बाबा महाकाल का भांग और चंदन से श्रृंगार किया गया. मंदिर प्रबंध समिति ने लाइव दर्शन की भी व्यवस्था की. www.mahakaleshwar.nic.in और यू-ट्‌यूब पेज https://youtu.be/8cixmzkjfI4 पर भगवान की आरती और दिन भर दर्शन के साथ सवारी का सीधा प्रसारण किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 26, 2021, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details