उज्जैन। बाबा महाकाल के भक्तों के लिए खुशखबरी है. अब महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में अहले सुबह होने वाली भस्म आरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू होगा. शनिवार सुबह होने वाली भस्म आरती से ही श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलने लगेगा. महाकाल मंदिर अध्यक्ष और उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आदेश का हवाला देकर लगातार कोरोना संक्रमण में आ रही कमी को देखते हुए भस्म आरती शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
भस्मारती में शामिल होंगे श्रद्धालु
जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को शुरुआत में सीमित मात्रा में एंट्री मिलेगी. माह के अंत तक पूरी क्षमता के साथ महाकाल मंदिर में होने वाली भस्म आरती में आम श्रद्धालुओं को प्रवेश सुनिश्चित होगा पाएगा. उज्जैन महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने कहा कि 19 फरवरी से ही भक्तों को भस्म आरती में प्रवेश मिलने लगेगा. कुछ दिन तक सीमित मात्रा में श्रद्धालुओं को ऑफ़ लाइन प्रवेश मिलेगा. इसके लिए एक दिन पहले बुकिंग करानी होगी. फरवरी माह के अंत तक पूरी क्षमता के साथ ऑनलाइन बुकिंग भी भक्तों के लिए खोल दी जायेगी, जिससे भक्त बाबा महाकाल की भस्मारती का लाभ ले सकेंगे.
अब सप्ताह में चार दिन श्रद्धालु कर सकेंगे बाबा महाकाल मंदिर में गर्भगृह के दर्शन