उज्जैन। शहर के महाकाल थाना क्षेत्र अतंर्गत गुरूवार को एक सिरफिरे आशिक ने एक स्कूली छात्रा के गाल पर चाकू से वार कर घायल कर दिया. जिसके बाद छात्रा के चिल्लाने पर इकट्ठा हुई भीड़ ने आरोपी आशिक की जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया.
प्रेम प्रसंग में सिरफिरे आशिक ने स्कूली छात्रा पर किया चाकू से हमला, भीड़ ने की जमकर पिटाई की - attack
महाकाल थाना क्षेत्र में लोगों ने मिलकर एक सरफिरे आशिक की पिटाई कर दी जिसका वीडियो वायरल हुआ है.
दरअसल, विनय आदर्श स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा रोज की तरह स्कूल से छूटने के बाद नीलगंगा क्षेत्र से होते हुए अपने घर की ओर जा रही थी. इसी बीच सिरफिरे आशिक आरोपी सुनील परमार ने लड़की को रोककर कुछ कहना चाहा लेकिन लड़की के विरोध करने पर आरोपी सुनील ने लड़की के गाल पर चाकू मार दिया. चाकू से हमला होने के बाद जैसे ही लड़की चिल्लाई आसपास खड़े लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी सुनील की जमकर पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
बता दें इस समय आरोपी सुनील थाना महाकाल क्षेत्र में बंद है. महाकाल थाना के टीआई के अनुसार लड़की के कुछ प्रेम प्रसंग का मामला है और आज सुबह इसी को लेकर सुनील और लड़की में कुछ कहासुनी हुई और लड़की ने विरोध किया. जिसे लेकर आरोपी ने उसके गाल पर चाकू मार दिया. फिलहाल लड़की को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है इधर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि चाकू से हमला करने की वजह साफ हो सके.