मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लव राशिफल 5 फरवरीः कर्क राशि वालों के लिए लव इन द एयर वाली फिलिंग होगी, जानें अपने लव लाइफ का पूरा हाल - लव दैनिक राशिफल

मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव लाइफ से जुड़ी हर बात-

love horoscope for 5th february
लव राशिफल 5 फरवरी

By

Published : Feb 5, 2022, 6:12 AM IST

मेष राशि

आज मेष राशि वालों के लिए दिन रोमांस से भरा होगा, लवर के साथ प्यार के हर पल को भरपूर एन्जॉय करेंगे. आज के दिन नए लव रिलेशन बन सकते हैं, लेकिन पार्टनर के साथ किसी बात विवाद में न उलझें, नहीं तो बात बढ़ सकती है. आपका लव पार्टनर विवाह करने में इंट्रेस्टेड है और वे आपको मनाने की कोशिश करेगा. सिंगल हैं तो जिसे पसंद करते हैं उसे अपने दिल की बात बता दें.

वृष राशि

पार्टनर का व्यवहार आज आपको परेशान कर सकता है. जीवनसाथी आपसे अधिक समय चाहेगा. आज के दिन मन को शांत रखें. प्रेमियों की सारी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. जैसा लव रिलेशन चाहते थे वैसा रहेगा. जीवनसाथी का समय बच्चों के साथ ज्यादा बीतेगा. लिव इन रिलेशन में रहने वाले साथियों का आज का दिन रोमांटिक होगा.

मिथुन राशि

आज के दिन नए लव पार्टनर, एक-दूसरे पर भरोसा नहीं कर पाएंगे और बेरुखी से पेश आ सकते हैं. संबंधों पर विश्वास बनाए रखें. अगर पुराना लव रिलेशन टूट गया था तो फिर जुड़ने की कोशिश करें. सहकर्मींं के साथ यात्राएं करनी पड़ सकती है, सहकर्मी से लव रिलेशन भी बन सकते है. लाइफ पार्टनर को आज अपना सौ प्रतिशत देंगे.

कर्क राशि

आज नए लव रिलेशन बनेंगे, लव इन दी एयर वाली फिलिंग आएगी. मन कोतुहल से भरा है कि प्रेमी आपके बारे में क्या सोचता है. अपने पार्टनर पर भरोसा रखें और भरपूर प्यार दें. लव पार्टनर को इम्प्रेस करने के लिए महंगा गिफ्ट खरीदेंगे. आज प्रेम संबंध को पारिवारिक रिश्ते से ज्यादा अहमियत देंगे.

सिंह राशि

आज आपके पार्टनर का मूड खराब रहेगा. लव पार्टनर कोई बात मानने को तैयार नहीं है, ऐसे समय में बुद्धि और विवेक से काम लें. प्रेमी के साथ भ्रम की स्थिति रिश्ते को खराब करेगी. पार्टनर आप से असुरक्षित महसूस कर सकता है. आपको अपनी इमेज को सही ढंग से लोगों के सामने पेश करें. सिंगल की लाइफ में कोई दस्तक दे सकता है.

ऋतु राज और बसंत पंचमी का ये है नाता, ऐसे मिलेगा सरस्वती माता का आशीर्वाद

कन्या राशि

पार्टनर आपसे प्यार का इजहार करने को बेताब दिखेगा. जिन लोगों की शादी की बात चल रही है, उन्हें आज के दिन कामयाबी मिल सकती है. शादीशुदा जोड़ों के लिए ससुराल पक्ष से दिक्कतें हो सकती है. आज फिजूल खर्चं से बचें. व्यस्त दिन के बावजूद पार्टनर को टाइम दे पाएंगे.

तुला राशि

विवाह के लिए समय अच्छा चल रहा है. घर पर शहनाई बज सकती है. आज के दिन प्रियतम से गुड न्यूज मिलेगी. अपनी भावना व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं.धार्मिक उत्सव में जा सकते है. आज के दिन शुरू हुआ रिश्ता लंबा चलेगा.

वृश्चिक राशि

रोमांस और रोमांच से भरा होगा आज का दिन. पुराने साथी से मन मुटाव हो सकता है, सोच-समजकर बात रखें. विवाहितों के बीच घर परिवार को लेकर तना तानी रहेगी. लव पार्टनर के साथ रोमांस के पल व्यतीत करेंगे. शादीशुदा जोड़ा कहीं घूमने जा सकता है. जॉब में बदलाव के चांसेस है, जिस के कारण प्रियतम या साथी का मन दुखी हो सकता है.

धनु राशि

लव लाइफ के लिए आज दिन बहुत अच्छा है. आज मौज मस्ती व आनंद के मूड में रहेंगे. रोमांटिक और रंगीन दिन होगा, जो चिंता चली आ रही थी वो खत्म हो जाएगी. आज अति उत्साहित होकर किसी को प्रोपॉज करने से बचे. सोशल मीडिया पर ज्यादा समय व्यतीत होगा. लिव इन रिलेशन के लिए फ्रेंड हां बोल सकता है.

मकर राशि
लव लाइफ आज बहुत अच्छी नहीं रहेगी. आज मन की मुराद पूरी होते-होते रह सकती है. हर बात को प्रैक्टिकल तरीके से ना लें. लव लाइफ में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव हो सकते हैं. जीवनसाथी के साथ लंबी ड्राईव पर जा सकते हैं. परिवार में सुख-शांति रहेगी. घर में पार्टी कर सकते हैं.

भूलकर भी ना करें बसंत पंचमी के दिन ये काम, आसान उपायों से मिलेगा सुख-सौभाग्य

कुंभ राशि
आज के दिन लव रिलेशन में नजदीकियां बढ़ेगी. सिंगल्स को खूबसूरत जीवनसाथी की तलाश है जो जल्द पूरी हो सकती है. प्रेम में उत्तेजित होने से बचें. सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताएंगे. जीवनसाथी के साथ जीवन की नई योजनाएं बन सकती है। गर्लफ्रेंड से फोन पर लंबी बात होगी. पति-पत्नी के बीच मनमुटाव हो सकता है.

मीन राशि

आज लाइफ पार्टनर के साथ घूमने का अवसर मिल सकता है. फैमिली वाले प्रेम विवाह के लिए मुश्किल से हां करेंगे. सिंगल्स ऑफिस में किसी कुलीग को प्रपोज कर सकते है. लेकिन आज मन विचलित होगा और आपको लगेगा जैसे कोई धोखा दे रहा है, सही बात जानने के लिए बिन बात के अहंकार से बचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details