मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लव राशिफल 3 फरवरीः सिंह राशि के सिंगल मिंगल होने को हैं रेडी, जानें कैसी होगी लव लाइफ - लव दैनिक राशिफल

मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव लाइफ से जुड़ी हर बात-

love horoscope for 3rd February
लव राशिफल 3 फरवरी

By

Published : Feb 3, 2022, 6:09 AM IST

मेष राशि
आज आपकी लव लाइफ रोमांस से भरी होगी. पार्टनर से ढेर सारा प्यार मिलने वाला है. कुंवारों के इंतजार की घड़ियां फिलहाल खत्म होती नहीं दिख रही, आप फैमिली के साथ समय बिताएंगे.

वृष राशि
आज इंटीमेसी को लेकर आपकी अपने पार्टनर के साथ बहस हो सकती है. फूल गिफ्ट कर पार्टनर के मूड को हल्का करेंगे. अपने साथ-साथ पार्टनर की इच्छा का भी सम्मान करें. सिंगल की लव लाइफ शूरू होने के योग हैं.

मिथुन राशि
लव लाइफ के हिसाब से आज का दिन बढ़िया रहेगा. साथी रोमांस में क्रिएटिविटी लाएंगे. स्वीट विहेब आपके साथी को आर्कषित करेगा. आपके पार्टनर आज आपसे खुश रहेंगे. सिंगल किसी गलतफहमी का शिकार हो सकते हैं, इसलिए बच कर रहें.

कर्क राशि
सिंगल को आज कोई अच्छी खबर मिल सकती है. पुराने प्यार की वापसी के चांसेस हैं. रिलेशन में रह रहे लोगों के लिए भी दिन बेहतर है, पार्टनर के साथ आज घर पर ही एंजॉय करेंगे. लेकिन पार्टनर की कुछ बातों को नजरअंदाज करना होगा.

सिंह राशि
सिंगल वाले मिंगल होने को रेडी हैं और इसके योग भी बन रहे हैं. कोई आपकी लाइफ में जल्द दस्तक देने वाला है, जो जीवन को खुशियों से भर देगा. पार्टनर आउटिंग पर ले जाकर एक प्यारा सरप्राइस दे सकता है. अपने साथी की सेहत का ख्याल रखें.
3 फरवरी का पंचांगः जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह,नक्षत्र की चाल

कन्या राशि
आज आपकी लव लाइफ में रोमांस बना रहेगा, लेकिन कुछ समझौते भी करने पड़ सकते हैं. सिंगल को जल्दबाजी से काम नहीं लेना होगा, संयम के साथ रहें. आज प्रपोज करने के लिए दिन ठीक नहीं है.

तुला राशि
आज मूड बनते देर नहीं लगेगी. बहुत दिनों से दिल में दबी चाहत आज पूरी हो सकती है. जो सिंगल है उनके लिए आज का दिन अच्छा साबित होगा. कोई प्रपोज कर सकता है. सिंगल की लव लाइफ शुरू होने के योग बन रहे हैं.

वृश्चिक राशि
आज आपकी लव लाइफ मुश्किलों भरी हो सकती है. पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती है, इसलिए खुद पर संयम रखें. सिंगल को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. आज आप अपने पार्टनर पर खर्च करेंगे.

धनु राशि
आज आपकी लव लाइफ अच्छी होगी. पार्टनर आपके प्रति बेहद आकर्षण और प्यार महसूस कर सकते हैं, जिससे आपको अच्छा लगेगा और लव लाइफ ज्यादा रोमांटिक भी होगी. आज किसी को उसका सच्चा प्यार मिल सकता है. सिंगल भी आज प्यार का इजहार करने के मूड में हैं.
मकर राशि
लव बर्ड्स की रोमांटिक लाइफ आज सामान्य रहेगी. लेकिन आज से शुरू हुई साझेदारी लंबे समय तक चल सकती है. साथी का जिद्दी स्वभाव थोड़ी परेशानी दे सकता है. कुंवारों की लाइफ में बहारें आ सकती हैं, जल्द ही शादी का लड्डू खाने को मिलेगा.
ऋतु राज और बसंत पंचमी का ये है नाता, ऐसे मिलेगा सरस्वती माता का आशीर्वाद

कुंभ राशि
आज अपने पार्टनर को कोई गिफ्ट दे सकते हैं. आपस में प्यार भरी गुफ्तगू से रोमांस को दोगुना होगा. इंटीमेसी को रूह की गहराइयों तक एंजॉय करेंगे. सिंगल के लिए भी दिन अच्छा है. आज दिल भर कर लाइफ को एंजॉय करेंगे.


मीन राशि
लव लाइफ के लिए आज का दिन-रात उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. प्यार में इगो को ना आने दें, नहीं तो रिश्ते में दरार आने की संभावना है. सिंगल के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, कोई सामने से प्रपोज करेगा. आज आप अपने पार्टनर पर खर्च करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details