मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Valentine day पर मिलेगा सच्चा प्यार या टूटेगा दिल? जानें अपनी लव राशि का पूरा हाल - लव दैनिक राशिफल

मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव लाइफ से जुड़ी हर बात-

Valentine day
लव राशिफल

By

Published : Feb 14, 2022, 6:10 AM IST

मेष राशि

वैलेंटाइन डे में आप अपने लव पार्टनर के साथ एक खूबसूरत शाम बिताएंगे. चंद्र के प्रभाव से आपका मन अत्यन्त कामुक रहेगा. आपको पार्टनरका साथ मिलेगा . आज आपको अपने प्रेमी से कोई सरप्राइज भी मिलने वाला है. पूरब की हवा खुशियां लाने वाली है.

वृषभराशि

आपका प्यार कितना सच्चा है इसका निर्णय आज के विशेष दिन होने वाला है. सीधी बात से बचना बेहतर होगा.आप मूडी हो रहे हैं, जिससे आप अपने पार्टनर से नाराज़ हो सकते हैं. अपने मन की बात किसी और माध्यम से कीजिये अन्यथा वैलेंटाइन डे झगड़े का दिन बन सकता है.

मिथुनराशि

आज आप रोमांटिक मूड में हैं. प्रेम की अनुभूति चरम पर होती है. जीवनसाथी की ओर से कोई शुभ समाचार मिलेगा. प्रेम संबंध और विवाहित संबंध में नई शुरुआत होगी. मधुर संगीत और उपहार आपकी शाम को रंगीन बना देंगे.

कर्कराशि

आज आप सुबह से ही उत्साहित रहेंगे, लेकिन मन मुताबिक दिन नहीं बीतने पर थोड़ा लो फील करेंगे. प्रेम विवाह के योग बन रहे हैं, इसलिए विचार न करें और अपने दिल की बात उनसे कह दें. जो मैरिड हैं उन्हें वैवाहिक सुख प्राप्त होगा.

सिंहराशि

वैलेंटाइन डे के दिन आप अपने प्रेमी को अपने माता-पिता से मिलवा सकते हैं. आज आपका मन रोमांस से भरा रहेगा. कोई अनजान चेहरा जीवन में आकर उसे खुशियों से भर देगा. व्यस्तता के कारण साथी को कम समय दे पाएंगे. इस दिन को आप खूब मौज-मस्ती के साथ मनाएंगे.

14 फरवरी 2022 का राशिफल: मीन, वृषभ और तुला राशि के लिए खास है आज का दिन, जानें क्या कहती है आपकी राशि

कन्याराशि

दिन प्यार वाला है, लेकिन आपको संभल कर चलना है. आपका कोई राज पार्टनर के सामने आ सकता है. जिससे दिन और मूड खराब हो सकते हैं. वैवाहिक जीवन में कुछ तनाव रहेगा. किसी रोमांटिक जगह पर घूमने जाएं.

तुलाराशि

आज के दिन आप सभी को अपनी ओर आकर्षित करेंगे. अगर विवाहित हैं तो जीवनसाथी को समझने की कोशिश करें. किसी से प्रेम करते हैं तो दिल की बात कहने से बचना ही बेहतर होगा, नहीं तो दर्द मिल सकता है.पुराने दोस्तों के अलावा नए दोस्त भी आज आपके साथ समय बिताना पसंद करेंगे.

वृश्चिकराशि

आज के दिन मंगल व चंद्र प्रभाव आपको आपके मन के भाव प्रदर्शित करने को मजबूर करेंगे. आज आप अपने प्रेमी या जीवनसाथी के साथ कैंडल लाइट डिनर पर जा सकते हैं. शाम और मिजाज दोनों रंगीन हैं. पुराने झगड़े सुलझेंगे और पुराना प्रेम प्रसंग परिणय सूत्र में बंधेगा.

धनुराशि

आज आप अपने दिल की बात खुलकर अपने जीवन साथी को बतायेंगे. आपका प्यार चरम पर होगा. वैलेंटाइन डे का भरपूर आनंद उठाएं. पार्टनर को खुश करने के लिए आप महंगे गिफ्ट खरीद सकते हैं और कोई नेवी ब्लू गिफ्ट करेंगे तो आपका दिन सफल हो जायेगा.

मकरराशि

आप अपने वेलेंटाइन के साथ प्यार के बेहतरीन पल बिताएंगे. गिफ्ट्स से आपको और भी कई सरप्राइज मिलेंगे. यदि भविष्य में रिश्‍ते को टूटने से बचाना चाहते हैं तो इस दिन अपने पार्टनर के साथ कहीं दूर घूमने निकल जाएं.पति-पत्नी के संबंधों में स्थिरता कम हो सकती है.

14 फरवरी का पंचांगः प्रदोष व्रत आज, रूद्राभिषेक के लिए भी मुहूर्त शुभ, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे?

कुम्भराशि

किसी नए रिश्ते की वैलेंटाइन डे पर शुरुआत होने वाली है. लव लाइफ में खुशी ही खुशी है. नए मित्र बन सकते हैं. आप अपने पार्टनर या वैलेंटाइन के साथ शानदार दिन बिताएंगे बस नीले रंग से परहेज करें अन्यथा क्लेश हो सकता है.

मीन राशि

वैलेंटाइन डे के खास मौके पर अपने प्यार को कम ना होने दें. घर पर ही रहकर अपने पार्टनर के साथ समय व्यतीत करें. कुछ प्रेम भरी बातें बड़ी बीमारी को भी ठीक कर देती हैं, इसका लाभ उठाएं.अतिरिक्त प्रेम संबंधों से बचने की कोशिश करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details