मध्य प्रदेश

madhya pradesh

धूमधाम से निकाली गयी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, विदेशी श्रद्धालु भी हुए शामिल

By

Published : Jul 4, 2019, 9:46 PM IST

उज्जैन के इस्कॉन मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गयी. रथयात्रा में देश-विदेश से आए श्रद्धालु भी हिंदू संस्कृति के रंग में रंगे दिखाई दिए.

रथयात्रा

उज्जैन। इस्कॉन मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गयी. रथयात्रा में मध्य प्रदेश सरकार में प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी सहित बड़ी संख्या में विदेशी भक्त भी शामिल हुए. यात्रा के दौरान रथ की 45 जगह पर आरती के साथ रास्ते भर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया.

उज्जैन के इस्कॉन मंदिर से निकाली गयी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

रथयात्रा में शामिल मंत्रियों ने भगवान का पूजन अभिषेक किया. रथयात्रा बुधवारिया चौराहे से इस्कॉन मंदिर तक निकाली गयी. श्रद्धालु और बच्चे रथ को रस्सी के सहारे खींच रहे थे. भगवान के रथ के लिए पूरे रास्ते को श्रद्धालु पानी से साफ करते नजर आए. देश-विदेश से आए श्रद्धालु भी हिंदू संस्कृति के रंग में रंगे दिखाई दिए.

जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर पिछले कई सालों से उज्जैन में भी खाती समाज और इस्कॉन मंदिर की रथ यात्रा निकाली जाती है जिसमें हजारों लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. इसी क्रम में इस साल भी रथयात्रा धूमधाम से निकाली गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details