उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में भादो के पहले सोमवार को भगवान महाकाल की भस्मारती हुई. धूमधाम से सावन और भादो में बाबा महाकाल के दर्शन को श्रद्धालु आते हैं. आज बाबा महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ भी हिस्सा लेंगे और बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक करेंगे.
भक्तों का हाल जानने महाकाल निकलेंगे नगर भ्रमण पर, सीएम कमलनाथ करेंगे पूजन-अभिषेक - महाकाल
आज भादो महीने का पहला सोमवार है. आज तड़के बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार कर भस्म आरती की गई. वहीं आज बाबा महाकाल प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर भी निकलेंगे.
भक्तों का हाल जानने महाकाल निकलेंगे नगर भ्रमण पर
बाबा महाकाल को आज भांग से श्रृंगारित किया गया और उसके बाद बाबा की भस्म आरती हुई. सावन और भादो में बाबा के दर्शन के लिए देशभर से हजारों श्रद्धालु आते हैं और बाबा की भस्म आरती का लाभ उठाते हैं. वहीं आज बाबा महाकाल पालकी पर सवार होकर नगर में प्रजा का हाल जानने निकलेंगे. बाबा महाकाल को सशस्त्र पुलिस दल द्वारा सलामी के बाद यह यात्रा शुरू होगी. बाबा महाकाल की सवारी पूरे शहर में अपने भक्तों को दर्शन देने के बाद 7 बजे तक वापस मंदिर में पहुंचेगी.