मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गरीबों को खाना बांटते वक्त उज्जैन में उड़ूी कोरोना नियमों की धज्जियां - उज्जैन

शहर में रविवार को लॉकडाउन के दिन समाज सेवियों ने गरीब लोगों के खाने का प्रबंध किया था, लेकिन इस दौरान ये लोग पेट की खातिर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए. लोग भोजन पर इस कदर टूट पड़े कि खाने लेने के लिए 500 से अधिक लोगों की लाइन लग गई.

Corona rules
कोरोना नियमों की धज्जियां

By

Published : Apr 11, 2021, 9:12 PM IST

उज्जैन। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण से पूरा विश्व इस वक्त डरा हुआ है. ऐसे में लोग अपने घरों से निकलने में डर रहे हैं, इसी कड़ी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एमपी के उज्जैन जिले के सामने भी मुसीबत खड़ी कर दी है. उज्जैन शहर में कई ऐसे दिहाड़ी मजदूर हैं जो 2 वक्त की रोटी ही रोजाना कमा पाते हैं. ऐसे लोगों के लिए उज्जैन में समाज सेवी संस्थान ने आगे आकर गरीबों के लिए खाने पीने का प्रबंध किया है.

कोरोना नियमों की धज्जियां
  • खाने के लिए 500 लोगों की लंबी कतार

शहर में रविवार को लॉकडाउन के दिन समाज सेवियों ने इन लोगों के खाने का प्रबंध किया था, लेकिन इस दौरान ये लोग पेट की खातिर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए. लोग भोजन पर इस कदर टूट पड़े कि खाने लेने के लिए 500 से अधिक लोगों की लाइन लग गई. वहीं, इन लोगों को खाना बांट रहे समाज सेवियों का दावा है कि वह रोजाना 1000 खाने के पैकैट गरीबों को बांट रहे हैं.

MP में नहीं लगाया जाएगा लाॅकडाउन, चेन ब्रेक करने के लिए 'कोरोना कर्फ्यू'- सीएम

  • लॉकडाउन से खाने के पड़े लाले

शुक्रवार शाम 6 बजे से शुरू हुए लॉकडाउन को अभी 36 घण्टे भी नहीं बीते हैं, लेकिन इतने कम समय में ही कई लोगों पर दो वक्त की रोटी का संकट गहरा गया है. ऐसे में शहर की कई सामाजिक संस्थाएं आगे आईं हैं और गरीबों के लिए खाने का इंतेजाम कर रही हैं. वहीं, शहर के चामुंडा मां भक्त मंडल ने आज 200 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details