मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में CMO के घर लोकायुक्त का छापा, कोरोड़ों की संपत्ति जब्त - raid on cmo in ujjain

उज्जैन लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बड़नगर सीएमओ कुलदीप टीनसुख के बड़नगर, माकड़ौन और उज्जैन के घरों में छापा मारा है. जहां से करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है.

lokayuktas-raid-on-cmo-in-ujjain
उज्जैन में CMO के घर लोकायुक्त का छापा

By

Published : Sep 15, 2020, 8:46 AM IST

Updated : Sep 15, 2020, 1:07 PM IST

उज्जैन। उज्जैन लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बड़नगर सीएमओ कुलदीप टीनसुख के बड़नगर, माकड़ौन और उज्जैन के घरों में छापा मारा है. जहां से करोड़ों की अवैध संपत्ति सामने आई है.

उज्जैन में CMO के घर लोकायुक्त का छापा

लोकायुक्त के छापे में सीएमओ के घर से 4 लाख कैश, सोने के जेवरात, 21 बीघा जमीन, माकड़ौन में 2 आलीशान मकान, 1 मकान उज्जैन में, 1 कमर्शियल कॉम्प्लेक्स उज्जैन में, 2 लग्जरी कार और दो टू व्हीलर होने की बात सामने आई है. निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि, कुलदीप 2004 में पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ हुए थे. जिसके बाद नगरीय प्रशासन में राजस्व विभाग के सीएमओ तक पहुंच गए. इस दौरान कुल 16 साल की नौकरी में कुलदीप ने जमकर काली कमाई की. अब तक कुलदीप की कुल आय 30 लाख होनी चाहिए थी, लेकिन इसके इतर कुलदीप ने तीन करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जमा कर ली.

मंगलवार की सुबह लोकायुक्त ने बड़नगर माकड़ोन और उज्जैन के शिवांश पैराडाइज में कार्रवाई की. जिसमें कोरोड़ों की संपत्ति सहित अन्य दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जानकारी लोकायुक्त की टीम जुटा रही है. लोकायुक्त की टीम की माने तो देर शाम तक या कार्रवाई जारी रहेगी, जिसमें संपत्ति के और भी दस्तावेज मिलने की संभावना है.

Last Updated : Sep 15, 2020, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details