मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्षिप्रा नदी के घाट पर इलेक्ट्रिक फाल्ट से दो कुत्ते और एक सुअर की जलने से मौत - electric fault ujjain

उज्जैन में 48 घंटों से बारिश के चलते क्षिप्रा नदी के घाट पानी से लबालब भर गए, जिसके घंटों बाद घाट से पानी खाली हुआ, इस दौरान बिजली के पोल में करंट उतर गया, जिसकी चपेट में आने से दो कुत्ते और एक सुअर जल गए.

line faulted
लाइन फाल्ट

By

Published : Aug 25, 2020, 12:47 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 1:54 PM IST

उज्जैन।जिले और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते करीब 48 घंटे तक क्षिप्रा नदी के तट पर बाढ़ जैसे हालात बने रहे, घंटों बाद बाढ़ का पानी रामघाट से उतर गया, लेकिन वहीं लगे विद्युत के पोल पर करंट फैल गया. जिसके बाद अचानक लाइन फाल्ट होने से लगी आग में दो कुत्ते और एक सुअर जलकर खाक हो गए.

लाइन फाल्ट होने से लगी आग

बाढ़ का पानी जब घाट से खाली हुआ तो तबाही वाले मंजर थे, राम घाट पर अचानक इलेक्ट्रिक लाइन फाल्ट होने से घाट पर लगे पोल में करंट फैल गया, जिसके कारण वहां मौजूद कुत्ते और सुअर करंट की चपेट में आ गए और शॉर्ट सर्किट से जलकर मौत हो गई. वहां मौजूद लोगों ने लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर लोगों को दूर रहने के लिए अलर्ट किया.

Last Updated : Aug 25, 2020, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details