उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध धार्मिक शहर उज्जैन की सूरत अब बदलने वाली है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अब कई चौक-चौराहों की रंगत बदलने वाली है. नए प्रोजेक्ट में टावर चौराहे से इसकी शुरुआत की गयी है, जिसमें सिंधिया घराने के टावर पर खूबसूरत लाइटिंग की गयी है. रात में अलग-अलग कलर की लाइट से यह टावर चमक रहा है. लोगों के लिए यह आर्कषण का केंद्र बन रहा है. वहीं 26 जनवरी और 15 अगस्त को यहां तिरंगे वाली रोशनी दिखाई देगी (lighting in Ujjain tower chowk).
उज्जैन की बदलती तस्वीर
हमेशा आम लोगों से गुलजार रहने वाला शहर का टावर चौराहा रोशनी से जगमगा रहा है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के तहत की गयी लाइटिंग के कारण ये अब और अधिक सुन्दर दिखाई दे रहा है. टावर पर वायरिंग और लाइट लगाने के बाद शुक्रवार को इसकी टेस्टिंग की गयी, जिसमे अलग-अलग रंगो की लाइट टावर पर दिखाई दे रही है. निगमायुक्त व स्मार्ट सिटी के ईडी अंशुल गुप्ता ने बताया कि फिलहाल लाल, हरी, सफेद और नीली एलईडी का उपयोग किया गया है. टावर चौराहे पर आने वाले आम लोग लाइटिंग का आनंद ले सकेंगे.