मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकाल की नगरी पानी-पानीः उफान पर नदी-नाले, कई गांवों का टूटा संपर्क

उज्जैन शहर पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते उज्जैन के बड़नगर मार्ग को मिलने वाला क्षिप्रा नदी पर बना छोटा पुल पानी में डूब गया.

बारिश से उफान पर नदी-नाले

By

Published : Jul 6, 2019, 10:01 PM IST

उज्जैन। शहर व उसके आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते उज्जैन के बड़नगर मार्ग को मिलने वाला क्षिप्रा नदी पर बना छोटा पुल पानी में डूब गया. जिससे शहरवासियों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्षिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे राम घाट स्थित कई मंदिर डूबने लगे हैं.

बारिश से उफान पर नदी-नाले

24 घंटे में अब तक 37 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं कुल 166 सेंटीमीटर बारिश उज्जैन में हो चुकी है. वहीं बीती रात नयापुरा में देर रात एक मकान के ऊपर पेड़ गिर गया, जहां समय रहते घर में रहने वाले लोग बाहर निकल गए थे. शहर में लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

सरदारपु-दसई क्ष्रेत्र में विगत दो दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. खेतो में भी जल भराव देखने को मिल रहा है. नाले व छोटी-बड़ी पुलिया के ऊपर से पानी जाने के कारण स्कूल के बच्चे रोड पर बनी पुलिया से हो कर स्कूल जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details