उज्जैन: रीडर और व्याख्याताओं ने धरने के बाद दिया सामूहिक इस्तीफा
उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में रीडर और व्याख्याता अपनी पदोन्नति को लेकर धरने पर बैठे और फिर इस्तीफा दे दिया.
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में रीडर ओर व्याख्याताओं ने अपनी पदोन्नति को लेकर धरना प्रर्दशन किया और सामूहिक रुप से इस्तीफा दे दिया है.
दरअसल, कार्यपरिषद की बैठक कोरम पूरा नहीं होने के चलते बैठक स्थगित कर दिया गया. रीडर और व्याख्याता कुलपति चेम्बर के बाहर 2 घंटे तक धरने पर बैठे, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया. पूर्व में भी रीडर और व्याख्याताओं ने कुलपति बालकृष्ण शर्मा को 30 तारीख तक का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने धरना प्रदर्शन किया.