उज्जैन। देवास के जंगल में पदस्थ उज्जैन निवासी मदनलाल वर्मा की शिकारियों ने जंगल मे गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मोबाइल के कैमरे में रेकॉर्ड होने से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया. दूसरे दिन मदनलाल वर्मा को उज्जैन निवास से शिप्रा के चकर्तीथ घाट से राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. डीएफओ ने कहा कि 15 दिन में 10 लाख का अनुदान और परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति देंगे.
- गस्त के दौरान हुई मुठभेड़
डीएफओ ने वर्मा की मृत्यु पर शोक जताते हुए कहा कि देवास के जंगल में 4 फरवरी को गस्त के दौरान वन कर्मी मदनलाल की हुई हत्या के बाद माहौल गमगीन है. मोबाइल से बने वीडियो से स्पष्ठ होता है कि उन्होंने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन 12 फिट दूरी से अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. मृतक वर्मा को उनके गृह जिले उज्जैन में राम घाट के शमसान पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. डीएफओ पिएन वर्मा ने कहा कि हम शासन से 15 दिन में शहिद वर्मा के परिवार के लिए 10 लाख का अनुदान और परिवार के एक सदस्य के लिए अनुकंपा नियुक्ति मांग करेंगे.
- ये है पूरी घटना