उज्जैन। जिला प्रशासन लगातार बढ़ते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गुंडों के खिलाफ विशेष अभियान चला रहा है. प्रशासन पुलिस बल और नगर निगम द्वारा शहर के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के अपराधी कुख्यात बदमाश छेनू उर्फ यूनुस जोकि आदतन अपराधी है, के फाजलपुरा स्थित मकान को जमींदोज करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
माफियाओं के खिलाफ पुलिस- प्रशासन का अभियान जारी, कुख्यात बदमाश का मकान किया जमींदोज - Ujjain
उज्जैन जिला प्रशासन लगातार बढ़ते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गुंडों के खिलाफ विशेष अभियान चला रहा है. आज भी जिला प्रशासन पुलिस बल और नगर निगम द्वारा शहर के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के अपराधी कुख्यात बदमाश छेनू के मकान को जमींदोज करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
दरअसल, उज्जैन प्रशासन लगातार बढ़ते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गुंडों के खिलाफ विशेष अभियान चला रहा है. जिसमें हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, कब्जा करना जैसे 7 से अधिक अपराधों में लिप्त पंजीबद्ध अपराधी फाजलपुरा निवासी छेनू उर्फ यूनुस के मकान पर नगर निगम की टीम ने अवैध निर्माण पाए जाने पर ध्वस्त कर दिया. सिटी कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि, छेनू पर 7 से अधिक आपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं. उसके अवैध मकान को ध्वस्त कर दिया गया है. आरोपी अभी रासुका के तहत जेल में बंद है.