उज्जैन। जिले में सिंधिया ट्रस्ट की जमीन का सीमांकन किया गया. जिसके चलते केडी पैलेस, राणोजी की छतरी, गोपाल मंदिर सहित अन्य जमीनों की नपाई की गई. इस दौरान राजस्व विभाग की टीम और ग्वालियर से आए सिंधिया धर्म ट्रस्ट के सेक्रेटरी मौजूद रहे.
सिंधिया ट्रस्ट की जमीन का किया गया सीमांकन, सिंधिया धर्म ट्रस्ट के सेक्रेटरी रहे मौजूद - ranoji ki chhtari
उज्जैन जिले में सिंधिया ट्रस्ट की जमीन का सीमांकन किया गया. इस दौरान राजस्व की टीम ने केडी पैलेस, राणो जी की छतरी, गोपाल मंदिर सहित अन्य जमीनों का नपाई की.
सिंधिया ट्रस्ट की जमीन का सीमांकन शुरु
इस दौरान सबसे पहले शिप्रा नदी के तट स्थित राणो जी की छत्री का सीमांकन शुरु हुआ, उसके बाद मदन महल मंदिर, गोपाल मंदिर और मानपुरा की जमीन का भी सीमांकन होगा. सिंधिया धर्म ट्रस्ट के सेक्रेटरी ने बताया कि यह रूटीन प्रक्रिया है और ट्रस्ट की जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा ना हो सके, इसलिए ये सीमांकन कराया जा रहा है. इससे सिंधिया जी कि आने वाली पीढ़ी को मालूम चल पाएगा कि उनकी धर्मस्थल की ट्रस्ट की जमीन कितनी है और कहां कहां है.