मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Kumar Vishwas Ujjain: RSS पर बयान देना कुमार विश्वास को पड़ा भारी, उज्जैन में फाड़े गए कवि के पोस्टर, कालिख भी पोती - उज्जैन कुमार विश्वास का बायकॉट

उज्जैन में एक कथा के दौरान कुमार विश्वास द्वारा RSS और वामपंथियो पर टिप्पटी करने का मामला अब तूल पकड़ लिया है. भाजपा के ही कई कार्यकर्ता कवि के विरोध में उतर आए हैं सोशल मीडिया पर भी बॉयकॉट होने लगा है. जानें क्या है पूरा मामला.

kumar vishwas ujjain
उज्जैन में कुमार विश्वास के फाड़े गए पोस्टर

By

Published : Feb 22, 2023, 7:50 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 8:06 PM IST

उज्जैन में कुमार विश्वास के फाड़े गए पोस्टर

उज्जैन।महाकाल की नगरी में 21 फरवरी से 23 फरवरी तक विक्रमोत्सव में कुमार विश्वास द्वारा राम कथा का आयोजन किया जा रहा है लेकिन मंगलवार को रामकथा में डॉ.कुमार विश्वास ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को अनपढ़ और वामपथियों को कुपढ़ बता दिया. इस बयान के बाद से ही अब बीजेपी कुमार विश्वास पर हमलावर हो गई है और लगातार उज्जैन में कुमार विश्वास का विरोध भी देखने को मिल रहा है जिसमें कुमार विश्वास के लगे पोस्टर को पूर्व निगम सभापति सोनू गहलोत ने फाड़ दिए तो वहीं कुछ पोस्टरों पर कालिख पोती गई है. सोशल मीडिया पर भी कुमार विश्वास की आलोचना हो रही है.

कुमार विश्वास का विरोध: उज्जैन विक्रमोत्सव कार्यक्रमों में ख्यात कवि कुमार विश्वास मंच पर पहुंचे और उसके बाद रामकथा का आयोजन शुरू हुआ लेकिन राम कथा के दौरान भारी भीड़ भी मौजूद थी. कार्यक्रम स्थल में मंत्री मोहन यादव , सांसद अनिल फिरोजिया, विधयाक पारस जैन, भी मौजूद थे. राम कथा करते समय कुमार विश्वास ने आरएसएस को अनपढ़ और वामपथियों को कुपढ़, मुर्ख बता दिया. उन्होंने कहा कि वामपंथी तो कुपढ़ हैं और तुम अनपढ़ हो, इस देश में दो ही लोगों का झगड़ा चल रहा है एक वामपंथी है वो कुपड़ है उन्होंने पढ़ा सब है लेकिन गलत पढ़ा है और एक ये वाले हैं जिन्होंने पढ़ा ही नहीं है.

सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास का बायकॉट

MP: महाकाल की नगरी में कुमार विश्वास ने सुनाई राम कथा, RSS को बताया अनपढ़ और वामपंथियों को कुपढ़

पूर्व निगम सभापति ने कहा धूर्त: वीडियो वायरल होने के बाद से ही अब बीजेपी कुमार विश्वास पर हमलावर हो गई है. उज्जैन के पूर्व निगम सभापति सोनू गहलोत ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है धूर्त कुमार विश्वास बायकॉट. कुमार विश्वास 40-50 लाख रुपए लेकर हिंदुत्व प्रहरियों पर ही आघात कर रहे हो. 2015 के पहले तुम्हारी रामजी पर कोई एक कविता नहीं है. हिंदुत्व का प्रभाव बढ़ा और तुमने व्यावसायिक मानसिकता अपनाकर रामजी को चुन लिया. इसके पहले तुम्हारी प्रिय पात्र प्रियसी थी अब रामजी हो गए. इसके आगे सोनू गहलोत ने लिखा कि उज्जैन में तुमने जो बोला वो तुम्हारा अहंकार है. विगत सौ साल से जिन्होंने इस देश को गढ़ने में अपना जीवन होम कर दिया उनके बारे में बोलने की तुम्हारी औकात नहीं. जब तुम गंदा बोल रहे थे तुम्हारी तो गलती है ही सामने बैठे आयोजक भी मुस्कुराकर ताली ठोक रहे थे शर्म. अब तुम्हें यहां से निकल ही जाना चाहिए अन्यथा जो मुंह लेकर आए हो वो जाते समय उजला नहीं रह पाएगा.

Ujjain ऐसा क्या हुआ कि डॉ.कुमार विश्वास ने वीडियो जारी कर तंज कसा और मांगी माफी

सोशल मीडिया पर भी जमकर विरोध: राजपाल सिसोदिया ने कुमार विश्वास पर हमला बोलते हुए ट्वीट कर लिखा कि "कुमार विश्वास तुम्हारा स्वागत करने आना पड़ेगा, उज्जैन में कथा करने आए हो कथा करो, प्रमाणपत्र मत बाटो, श्रीमान, कथा के लिए बुलाया गया वह छोड़ बाकी सब करेंगे अधूरे पढ़े लिखे लोग आपसे तो हमारे कथित अनपढ़ कई गुणा ज्यादा अच्छे है." विश्व हिंदू परिषद नेता अंकित चौबे ने सोशल मीडिया धमकी भरे अंदाज में लिखा है कि कुमार विश्वास का पाला हम जैसे अनपढ़ों से पड़ा नहीं है. अगर आज अपने शब्द वापस लेकर माफ़ी नहीं मांगी तो हम अनपढ़ों को पढ़े लिखों को ठीक करना आता है याद रखना सीता राम.

Last Updated : Feb 22, 2023, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details