उज्जैन।आज गुरुवार को देशभर में जन्माष्टमी धूमधाम से बनाई जा रहा है. रात 12:00 बजे कृष्ण मंदिरों में भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव उत्साह से बनाया गया. उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में भगवान का विशेष पूजन पाठ किया गया. जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव सम्मिलित हुए. वहीं उज्जैन के गोपाल मंदिर में भी भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. गुरुवार प्रातः काल सुबह होने वाली भस्म आरती में भगवान महाकाल का कृष्ण के रूप में श्रृंगार किया गया, बाबा महाकाल के दर्शन कर भक्त अभिभूत हो गए.
5 दिन नहीं होगी मंगला व शयन आरती: पुजारी गिरीश गोविंद शर्मा ने बताया कि ''भगवान के द्वारकाधीश धाम में 5 दिन तक मंगला व शयन आरती नहीं की जाएगी. भगवान के धाम में पट 5 दिन तक भक्तों के लिए खुले रहेंगे और भगवन की अलग अलग बाल लीलाओं को सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से 5 दिनों में भक्त देख सकेंगे. पांचवे दिन भगवान बाल रूप में मटकी फोड़ेंगे और उसी दिन बाबा महाकालेश्वर की शाही सवारी हैं और हरी बहर मिलन है, तो पर्व का अलग ही आनंद रहेगा. भगवान का श्रृंगार गुजरात में विराजमान द्वारकाधीश की तरह ही किया गया है.''