मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोची का काम करने वाले किशनलाल ने दान की दिन भर की कमाई - Kishanlal donated one day

उज्जैन जिले में फुटपाथ पर रिपेरिंग की दुकान लगाने वाले किशनलाल सूर्यवंशी ने राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी एक दिन की कमाई दान की है.

Breaking News

By

Published : Jan 24, 2021, 1:23 PM IST

उज्जैन। जिले के तराना तहसील में एक अनोखा वाक्या दिखा गया, जिसमें फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले किशनलाल सूर्यवंशी मोची ने अपने पूरे दिन भर की कमाई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को दे दी. दूसरी तरफ स्वयं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में कार्य करने वाले कार्यकर्ता सीताराम परमार की पत्नी संतोष परमार परिवार के द्वारा भी राम मंदिर निर्माण हेतु 11 हजार का समर्पण किया गया.

राम मंदिर निर्माण हेतु 11 हजार का समर्पण करती संतोष परमार

गौरतलब है कि रूपाखेड़ी चौपाटी(फुटपाथ)पर पदवेश (मोची) कार्य रिपेरिंग करने वाले किशनलाल सूर्यवंशी ने अपने दिन भर की कमाई समपर्ण के रूप में मालवा प्रांत कार्यवाह शम्भूप्रसाद गिरी की उपस्थिति में राम मंदिर निर्माण के लिए भेंट की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details