उज्जैन। किसान कर्ज माफ़ी को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आज भाजपा ने प्रदेश भर में किसान आक्रोश आंदोलन किया. जिले में आंदोलन की अगुवाई भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकेट पर चढ़कर नारेबाजी की.
कैलाश विजयवर्गीय ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रहे कमलनाथ - ujjain news
जिले में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की अगुवाई में किसान आक्रोश आंदोलन किया गया. इस दौरान उन्होंने पुलिस बैरिकेट पर चढ़कर नारेबाजी की और गिरफ्तारी दी.
किसान आक्रोश आंदोलन के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला भी फूंका गया. वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने भी बैरिकेट पर चढ़कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गिरफ्तारी दी. इस दौरान पुलिस ने शासकीय पायलट वाहन में बैठाकर विजयवर्गीय की गिरफ्तारी ली तो कार्यकर्ताओं ने विरोध किया, इसी दौरान एक कार्यकर्ता वाहन के नीचे आ गया. हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया.
कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने किसानों और प्रदेश की जनता सहित युवाओं के साथ छलावा किया है. राहुल गांधी ने कहा था की हम दस दिनों में किसानों का कर्ज माफ़ करेंगे लेकिन किसानों का कर्ज माफ़ी नहीं हुआ है. कमलनाथ सरकार नौटंकी की सरकार है. सरकार ने महंगाई भत्ता भी बंद कर दिया है.