मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Khurai Investors Summit 2023: बुंदेलखंड की बदलेगी तकदीर! 2 हजार करोड़ के निवेश से 5 हजार को मिलेगा रोजगार - भूपेंद्र सिंह के प्रयास से बुंदेलखंड में निवेश

खुरई इन्वेस्टर समिट 2023 के दौरान एमपी कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रयास से बुंदेलखंड में निवेश आया. फिलहाल इस इनवेस्टर्स समिट में 2 हजार करोड़ का निवेश हुआ है, जो आने वाले समय में 5 हजार लोगों को रोजगार मुहैया कराएगा.

Khurai Investors Summit 2023
खुरई इन्वेस्टर्स समिट 2023

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 6, 2023, 8:51 AM IST

Updated : Oct 6, 2023, 2:52 PM IST

सागर। मध्यप्रदेश और औद्योगिक मानचित्र पर तेजी से बढ़ रहे बुंदेलखंड के खुरई में खुरई इन्वेस्टर्स मीट-2023 में गुरुवार को 2 हजार करोड़ के निवेश के करार हुए, इस निवेश से 5 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और 50 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने समिट में आए निवेशकों के सामने खुरई विधानसभा के इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी देते हुए शासन प्रशासन की तरफ से व्यक्तिगत रूप से सुविधा और सुरक्षा की पूरी गारंटी ली. खास बात ये है कि मध्यप्रदेश के इतिहास में पहला प्रयास है, जब किसी तहसील में इनवेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया. निवेशकों से मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आपको आमंत्रित करने के पहले हमने खुरई के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुनियोजित तरीके से तैयार किया है.

मंत्री ने कराया खुरई की औद्योगिक संभावनाओं से परिचित:इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक और मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि एमपी में ये पहला मौका है, जब किसी तहसील में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया और निवेशकों ने उत्साह दिखाते हुए 2 हजार करोड़ के करार किए. उन्होंने कहा कि "हम अचानक औद्योगिक संभावनाएं लेकर सामने नहीं आए, बीना रिफाइनरी के विस्तार से प्लास्टिक और कृषि आधारित उद्योगों की संभावना के मद्देनजर पांच साल पहले से खुरई को सुनियोजित तरीके से औद्योगिक विकास के लिए विकसित किया गया है. यहां जरूरी कच्चे माल की उपलब्धता, चार हजार एकड़ शासकीय भूमि, बड़ी नदी, सिंचाई और पेयजल परियोजना, दिल्ली, मुंबई, कानपुर जैसे देश भर की सड़कों से बेहतर कनेक्टिविटी, रेलवे गुड्स ट्रेक की उपलब्धता, लॉ एंड आर्डर की व्यवस्था, 24 घंटे बिजली आपूर्ति सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. खुरई निवेशकों की पहली पसंद होगा, लेकिन निवेशकों के लिए खुरई की औद्योगिक संभावनाओं से परिचित कराना जरूरी है."

पीएम मोदी ने दिखाया रास्ता:मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि "ये खुरई और बुंदेलखंड अंचल की औद्योगिक क्रांति का समय है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले पेट्रोकेमिकल कांप्लेक्स की आधारशिला रखकर खुरई के औद्योगिक विकास का मार्ग प्रशस्त किया है, ये इन्वेस्टर्स समिट अब हर साल आयोजित होगी और स्वरूप अधिक उपयोगी होगा. समिट में निवेशकों से बहुमूल्य सुझाव मिले हैं, जिन पर काम किया जाएगा."

Read More:

खुरई इनवेस्टर्स समिट में निवेश:खुरई इन्वेस्टर समिट 2023 में सागर जिले में होने वाले एक्सटेंशन टू इन्वेस्ट में 385 करोड़ की लागत से उद्योग लगाए जाएंगे, जिससे 800 से अधिक शिक्षित और हुनरमंद युवाओं को रोजगार मिलेगा. इनमें मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड, विंग एग्रीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड और भोजपुर स्टील प्राइवेट लिमिटेड के उद्योग लगेंगे. इनवेस्टर्स समिट में हुए 2 हजार करोड़ का निवेश करने वाले प्रमुख निवेशकों में पंजाब के नवजोत सिंह ने 1200 करोड़ डाटा एवं क्लाउड सेंटर, विजय जैन ने 100 करोड़, नवाब रजा ने 150 करोड़ और नीतीश चोक 50 करोड के करार किए.

बुंदेली व्यंजनों के मुरीद हुए निवेशक:समिट में देशभर से आए निवेशकों को बुंदेली व्यंजन परोसे गए, पहली बार विशुद्ध बुंदली व्यंजनों का स्वाद लेने वाले निवेशकों ने बुंदेली खाने के स्वाद और पोषण की तारीफ की और कहा कि "मंत्री भूपेंद्र सिंह के मैनेजमेंट की तारीफ पूरे देश में होती है, आज बेहतरीन व्यवस्थाएं देख कर पता भी चल गया. निवेशकों को बुंदेली परंपरा के अनुसार जमीन पर आसन लगाकर खाना परोसा गया, बुंदेली व्यंजनों के मेन्यू में दाल-बाटी, दाल-बाफले, बाजरे की रोटी, कड़ी, गेहूं की खीर, बेसन का गट्टा, भरता बैंगन,आलू मेथी की सब्जी बिजोरा, कचरिया, सहित स्वादिष्ट बुंदेली व्यंजन परोसे गए."

Last Updated : Oct 6, 2023, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details