उज्जैन। मोहर्रम के मौके पर देश विरोधी नारेबाजी करने वालों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस बीच बयानबाजी में अब मर्यादाएं लांघी जाने लगी है. उज्जैन में देश विरोधी नारेबाजी के खिलाफ बयान देते हुए राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने विवादित बयान दे दिया. शिवप्रताप ने भड़काऊ और विवादित बयान देते हुए देश विरोधी नारेबाजी करने वालों को जमकर कोसा.
देश विरोधी नारेबाजी पर करणी सेना का बयान करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने की भड़काऊ बयानबाजी
राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह उज्जैन में दुर्गादास की छत्री पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. इस दौरान देश विरोधी नारेबाजी के बारे में बोलते हुए शिवप्रताप सिंह ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन ने 10 दिनो के अंदर इन लोगों के मकान नहीं तोड़े, तो हम जाकर मकान तोड़ देंगे. शिवप्रताप सिंह ने गद्दारों को मारने की बात करते हुए कहा कि देशद्रोही दिखे तो उसे मारने में देरी न करें.
क्या है पूरा मामला?
उज्जैन में गुरुवार रात गीता कॉलोनी क्षेत्र में मोहर्रम के मौके पर बाबा साहब के दर्शन के लिए लोग एकत्रित हुए थे. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्व भी भीड़ में शामिल हो गए और देश विरोधी नारेबाजी करने लगे. इस बीच 30 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना के बाद प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसमें से 10 को गिरफ्तार किया जा चुका है.
'ये राहत राशि की दारू पी जाएंगे...', कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का विवादित बयान
16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया
इस मामले में उज्जैन के एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि "देश विरोधी नारेबाजी की घटना में 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जिसमें से 10 को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है. एसपी ने कहा कि रासुका के तहत कार्रवाई की अगर कोई भूमिका नजर आएगी, तो रासुका लगाई जाएगी."