मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP DGP ने एससी-एसटी वर्ग को लेकर जारी की एडवाइजरी, विरोध में उतरी करणी सेना - sc st act

मध्य प्रदेश के डीजीपी वीके सिंह की एडवाइजरी का करणी सेना ने विरोध किया है. दरअसल एडवाइजरी में कहा गया है कि एससी-एसटी वर्ग लोगों के साथ सतर्कता बरती जाए, उनके साथ मारपीट और अभद्रता नहीं की जाए और बहुत जरूरी होने पर ही उन्हें हिरासत में लिया जाए.

करणी सेना ने किया विरोध-प्रदर्शन

By

Published : Nov 6, 2019, 3:26 PM IST

उज्जैन। मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश का करणी सेना ने विरोध किया है. करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री शैलेंद्र सिंह झाला ने कहा कि अगर सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है, तो आने वाले समय में पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा.

करणी सेना ने किया विरोध-प्रदर्शन

बता दें कि मध्यप्रदेश के डीजीपी वीके सिंह ने एक एडवाइजरी जारी की है. डीजीपी वीके सिंह ने प्रदेश के सभी जिलों के एसपी को कहा है कि एससी-एसटी वर्ग के साथ मारपीट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर एससी-एसटी वर्ग के किसी व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाता है, तो उसके साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट ना की जाए, इसे लेकर करणी सेना ने विरोध जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details