मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विकास दुबे पर रखी इनामी राशि आखिर किसे मिलेगी, जांच कर बताएगी पुलिस की ये टीम - उज्जैन न्यूज

कानपुर पुलिस के पत्र के बाद हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़वाने में भूमिका निभाने वालों को चिंहित करने के लिए उज्जैन एसपी ने एक तीन सदस्यों की टीम गठित की है. जो जांच कर पता करेगी कि विकास दुबे को दबोचने में किस-किस की भूमिका रही है, ताकि कानपुर पुलिस द्वारा 5 लाख रूपए की इनामी राशि उन्हें दी जा सके.

File photo
फाइल फोटो

By

Published : Jul 16, 2020, 10:46 PM IST

उज्जैन।कानपुर एसएसपी ने उज्जैन पुलिस को पत्र लिखकर पूछा कि विकास दुबे को हिरासत में लेने में किस-किस की भूमिका रही है. जिससे उस रखे पांच लाख रूपए के इनाम को उन्हें दिया जा सके. हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़वाने में भूमिका निभाने वाले लोगों को चिन्हिंत करने के लिए एसपी मनोज कुमार सिंह ने तीन एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों की बनाई टीम बनाई है. जो जांच करेगी. उसके बाद एसपी मनोज कुमार सिंह, कानपुर पुलिस को प्रतिवेदन देंगे. इस टीम में एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह, रूपेश द्विवेदी और आकाश भूरिया शामिल हैं.

एसपी मनोज कुमार सिंह

महाकाल मंदिर से हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें सामने आया था कि 9 जुलाई को सुबह लगभग आठ बजे के आस-पास विकास दुबे मंदिर पहुंचा. दुकानदार सुरेश से विकास ने पूछा कि दर्शन के लिए पर्चियां कहां मिलती हैं. सुरेश को विकास पर शक हुआ, तो उसने महाकाल मंदिर के सिक्योरिटी गार्ड राहुल को खबर की. फिर लोगों ने उसे ट्रैक करना शुरू किया. दर्शन के बाद जब वो बाहर निकलने लगा, तो उसे रोककर पूछताछ की गई. सिक्योरिटी ने उसे पकड़कर पुलिस को जानकारी दी. फिर महाकाल मंदिर थाने में उसकी गिरफ्तारी हुई.

यानी पहले एक दुकानदार को शक हुआ. उसने मंदिर के सिक्योरिटी कर्मचारी राहुल को खबर की. मंदिर के सिक्योरिटी ने उसे पकड़ा और पुलिस को सूचना दी. इस तरह से तो यही नाम इनाम के हकदारों के तौर पर सामने आए हैं. हालांकि तीन पुलिस अधिकारियों की टीम जांच करके तय करेगी की इनाम का असली हकदार कौन-कौन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details