उज्जैन। फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत उज्जैन पहुंची, जहां उन्होंने मंगलनाथ के दर्शन किए. मंगलनाथ मंदिर में उन्होंने हवन यज्ञ कर भगवान मंगलनाथ की भात पूजा की.
एक्ट्रेस कंगना राणावत पहुंचीं उज्जैन, मंगलनाथ की पूजा कर मांगा आशीर्वाद - दर्शन
एक्ट्रेस कंगना राणावत अपनी बहन रंगोली के साथ उज्जैन पहुंचीं. यहां उन्होंने मंगलनाथ की भात पूजा और हवन किया.
![एक्ट्रेस कंगना राणावत पहुंचीं उज्जैन, मंगलनाथ की पूजा कर मांगा आशीर्वाद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3147842-thumbnail-3x2-bad.jpg)
कंगना राणावत ने लिया मंगलनाथ का आशीर्वाद
कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली भी मौजूद थीं. कंगना ने कहा कि आज एकादशी है, इसलिए वह मंगलनाथ की पूजा करने आई हैं. उन्होंने कहा कि उनके पंडित ने उन्हें कहा था कि वैशाख के महीने में भात पूजा करना अच्छा होता है. विश्व में मंगलनाथ का एक ही मंदिर है जो उज्जैन में है, इसलिए वह यहां आई हैं.
कंगना राणावत ने लिया मंगलनाथ का आशीर्वाद
मान्यता है कि मंगलनाथ की भात पूजा करने से मंगल दोष खत्म हो जाता है, इसलिए देशभर से लोग यहां पूजा के लिए आते हैं.
Last Updated : Apr 30, 2019, 2:49 PM IST