उज्जैन। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज उज्जैन दौरे पर पहुंचे. कमलनाथ पहले महाकाल मंदिर पहुंचे जहां महाकाल मंदिर के बाहर शिखर दर्शन किए. दर्शन करने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि देश प्रदेश में कोरोना से निजात मिले इसको लेकर भगवान महाकाल से प्रार्थना की है. पूजन के बाद कमलनाथ दिवंगत कांग्रेस नेता के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे. इसके बाद कमलनाथ कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान के घर पहुंचे. कमलनाथ ने सीएम को तीन पत्र लिखकर कई मुद्दों पर ध्यान दिलवाया है.
- कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान को किया था गिरफ्तार
दरअसल विगत दिनों कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान ने अस्पतालों की बिगड़ती व्यवस्थाओं पर अस्पताल पहुंचकर और निजी ऑक्सीजन प्लांट को लेकर कई तरह के आरोप सरकार पर लगाए. वहीं एक मामले में नूरी पर धारा 144 के उल्लंघन मामले में सीधा जेल भेजा गया. नूरी विगत दिनों उज्जैन पहुचे स्वास्थ मंत्री प्रभुराम चौधरी के पास कई मुद्दों पर आवदेन देने फूल लेकर गई थी, जहां नूरी की तीखी बहस सीएसपी से हुई. जिसके बाद नूरी खान को जेल भेज दिया गया था.
- कमलनाथ ने दी धमकी
सर्किट हाउस पर कमलनाथ ने मीडिया को संबोधित किया और सीएम शिवराज सहित अधिकारियों को भी आड़े हाथों लेते हुए उन्हें धमकी दे डाली और कहा कि 'कल के बाद परसो आता है'. मैं प्रशासन से कहना चाहता हुं कि 'आप अपना भविष्य भी सुरक्षित रखिएगा. ये कहेंगे मैं धमकी दे रहा हुं, लेकिन मैं धमकी नहीं दे रहा बल्कि मैं भी चाहता हूं कि इनका भविष्य सुरक्षित रहे.