उज्जैन। देशभर में ख्यात अखिल भारतीय कालिदास समारोह की शुरुआत से पहले आज सुबह कलश यात्रा निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ ही शहरवासी शामिल हुए. इसमें अलग-अलग वेशभूषा में नृत्य करते कलाकार दिखाई दिए.
अखिल भारतीय कालिदास समारोह से पहले निकाली गई कलश यात्रा, कल से शुरू होगा समारोह
देशभर में प्रसिद्ध अखिल भारतीय कालिदास समारोह की शुरुआत कल से होनी है, लेकिन आज इससे पहले एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई.
समारोह से पहले निकाली गई कलश यात्रा
देशभर के जाने-माने अखिल भारतीय कालिदास समारोह की शुरुआत कल से होनी है, लेकिन आज इससे पहले एक बड़ी कलश यात्रा निकाली गई. जिसकी शुरुआत क्षिप्रा नदी के जल से कलश का पूजन और अभिषेक कर हुई. इसके बाद कलश को महाकाल मंदिर लाया गया. महाकाल मंदिर के पास कलश का पूजन किया गया. कलाकारों द्वारा कलश यात्रा के दौरान मार्ग पर रंगोली भी मनाई गई. कलश यात्रा में विक्रमादित्य के नवरत्नों और कालिदास साहित्य पर केंद्रित चित्र और झांकियां भी शामिल रहीं.