देश-विदेश के कलाकारों ने कैनवास पर उकेरा अपना हुनर - kalvart niyas ujjain
कलावर्त न्यास उज्जैन ने कला पर्व का आयोजन किया है जिसमें देश-विदेश से आए कलाकारों ने अपना हुनर केनवास पर उकेरा.
कला पर्व
उज्जैन। कलावर्त न्यास ने हर साल की तरह इस साल भी कला पर्व का आयोजन किया.जिसमें देश-विदेश से आए कलाकारों ने अपना हुनर केनवास पर उकेरा. इस दौरान राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे जिसमें 12 नगद पुरस्कार 24 स्वर्ण पदक और 22 प्रशंसा प्रमाण पत्र दिए गए.