उज्जैन। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आए दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर बयानबाजी करते नजर आते हैं. वहीं उज्जैन महाकाल के दर्शन करने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी के भतीजे पर तस्करी के गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने ममता सराकार के खाद्य मंत्री पर भी आरोप लगाते हुए यहां तक कह दिया कि वे अब जेल जाएंगे.
कैलाश विजयवर्गीय का गंभीर आरोप कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल में बयान दिया था कि जल्दी ही टीएमसी के 41 विधायक बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. जब कैलाश विजयवर्गीय से सवाल पूछा गया कि कब तक 41 विधायक बीजेपी में शामिल होंगे. इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी में सभी लोगों को शामिल नहीं करेंगे. इस दौरान विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी के भतीजे पर लगाते हुए उन्हें गाय और कोयले की तस्करी करने वाला वाला बता दिया. उन्होंने कहा कि जो गाय की तस्करी में शामिल हैं, कोयले की तस्करी करते हैं. सिंडिकेट राज चलाते हैं. उनके सहयोगी विधायकों को नहीं लेंगे. जिनकी छवि अच्छी होगी उन्हें ही बीजेपी में शामिल किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी में हर किसी को एंट्री नहीं है.
बंगाल के खाद्य मंत्री पर विजयवर्गीय का आरोप
वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल के खाद्य मंत्री पर चावल बेचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बंगाल के खाद्य मंत्री खुद कटघरे में खड़े हुए हैं. हमारे पास खबर आई थी कि वह बीजेपी में आना चाहते हैं, उनके बहुत सारे पेपर हमारे पास हैं. मोदीजी ने जो चावल भेजे थे, वह चावल उन्होंने बाजार में बेच दिए. उसके दस्तावेज भी हमें मिले हैं. वह बीजेपी में नहीं आएंगे बल्कि जेल जाएंगे.
पढ़ें:41 विधायक बीजेपी में आने को तैयार, गिर जाएगी ममता सरकारः कैलाश
टीएमसी के 41 विधायक संपर्क में होने की कही थी बात
गौरतलब है कि कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में धूमधाम से मकर संक्रांति का त्योहार मनाया. इस दौरान विजयवर्गीय ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि टीएमसी(All India Trinamool Congress) के 41 विधायक बीजेपी में आना चाहते हैं. लेकिन विधायकों की छवि देख कर उन्हें बीजेपी में शामिल किया जाएगा. कैलाश विजयवर्गीय के मुताबिक ममता सरकार की पतंग अब जल्द ही कट सकती है. पश्चिम बंगाल में कभी-भी सरकार गिर सकती है. हालांकि, कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी दावा किया कि भले ही नरेंद्र मोदी और बीजेपी की पतंग काफी ऊंचाई पर हो लेकिन सावधानी रखना जरूरी है.