उज्जैन।धार के मनावर में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने बुधवार को 5 किसानों और उनके ड्राइवर को लाठी-पत्थरों से बुरी तरह पीटा. इसमें एक की मौत हो गई, जबकि 5 लोगों की हालत गंभीर है. जिस किसान की मौत हुई उसके घर खेल मंत्री जीतू पटवारी पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही.
मृतक के परिवार से मिले मंत्री जीतू पटवारी
मनावर में भीड़ ने किसानों की दो कारों में तोड़फोड़ की थी. मनावर के तिरला इलाके के खड़किया गांव के पास हुई इस घटना के पीड़ित उज्जैन जिले के लिंबा पिपलिया गांव के रहने वाले हैं. घटना में सांवेर विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले किसान की मौत हुई है. जबकि मारपीट के दौरान एक किसान भागने में कामयाब हुआ, जिसने पूरा घटना बताई है.
पीड़ित किसान ने बताई घटना
घटना के दौरान भीड़ से जानबचाकर भागने वाले किसान को गंभीर चोटें आई हैं. उसके एक हाथ में फैक्चर है. किसान ने आरोप लगाया की इस घटनाक्रम में पुलिस मूक दर्शक बनकर घटना देखती रही. अगर पुलिस चाहती तो ये सब कुछ नहीं होता. पुलिस अगर बलपूर्वक या हवाई फायर करती तो भीड़ को तीतर-बितर किया जा सकता था, लेकिन पूरी तरह पुलिस के सामने भीड़ हम सबको मारती रही.
मृतक का किया गया अंतिम संस्कार
घटना में 5 किसानों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आज सुबह 7 बजे मृतक किसान का अंतिम संस्कार किया गया है. मतक किसान की एक डेढ़ साल की छोटी बच्ची है. इस परिवार में कमाने वाला अब कोई भी नहीं है. लिहाजा ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.