उज्जैन।जिले के एसपी मनोज कुमार सिंह को जय भीम सेना के सदस्य सतपाल तंवर द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक शब्दों में धमकी देने का मामला सामने आया है. जिसमें तंवर ने अपने आपको भीम सेना का सदस्य बताते हुए एसपी को धमकी दी है. वहीं डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ ने एसपी के खिलाफ जांच की मांग करते हुए आईजी को ज्ञापन सौंपा है.
उज्जैन: एसपी मनोज कुमार सिंह को जय भीम सेना के सदस्य ने दी धमकी - seeking investigation against SP
उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह को जय भीम सेना के सदस्य सतपाल तंवर द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक शब्दों में धमकी देने का मामला सामने आया है. वहीं डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ ने एसपी के खिलाफ जांच की मांग करते हुए आईजी को ज्ञापन सौंपा है.
दरअसल कुछ समाचार पत्रों में एसपी मनोज सिंह की खबर छपी थी, जिसमें वायरलेस सेट पर पुलिसकर्मियों को जय भीम ना बोलने की हिदायत दी गई थी, लेकिन एसपी ने इस पूरी खबर को निराधार बताया है. फिलहाल इस पूरे मामले में जब एसपी मनोज कुमार सिंह से फोन पर बात हुई, तो उनका कहना है कि, उनके द्वारा ऐसा कोई भी निर्देश नहीं दिया गया है, उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में अभी पता चल रहा है, जिसे वे दिखवा रहे हैं.
वहीं इस पूरे मामले में डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ भी मैदान में उतर गए और आईजी राकेश गुप्ता को एसपी मनोज कुमार सिंह के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है, साथ ही जांच करने की मांग की है. वहीं मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ ने भी आईजी राकेश गुप्ता को एसपी मनोज कुमार सिंह के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है.