उज्जैन।महाकालेश्वर मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए आज सुबह सुबह पौ फटते ही भारतीय क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच और क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे वीवीएस लक्ष्मण उज्जैन पहुंचे. मंदिर परिसर में उन्होने सपरिवार पूजन किया और साथ ही बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए. वीवीएस लक्ष्मण सपरिवार करीब 2 घंटे से अधिक समय तक मंदिर में ही रहे. उन्होंने भस्म आरती समाप्त होने के बाद गर्भग्रह में पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन और अभिषेक किया. इसके बाद पंड़ितों से मिले और विधि विधान के साथ मंदिर में बने सभी महत्वपुर्ण मूर्तियों का पूजन किया.
गर्भ गृह में किया पूजन अभिषेक:बाबा महाकाल के दर पर वीवीएस लक्ष्मण अनकी पत्नी शैलजा, बच्चे और पिता सहित परिवार के अन्य लोग के साथ आए. प्रात:काल बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए और पारंपरिक परिधान में नजर आए. सभी ने नंदीहाल में बैठकर भस्मारती देखी. इसके बाद भगवान महाकाल के गर्भ गृह में जाकर दूध और जल से अभिषेक किया.