उज्जैन। महिदपुर में अपरीधा और बदमाशों पर पुलिस का खौफ नहीं है. पुलिस लगातार कार्रवाई का दावा कर रही है, इसके बावजूद जिले में क्राइम का ग्राफ घटने के बजाय बढ़ता जा रहा है. बदमाश दिन दहाडे राहगीरों पर जानलेवा हमले कर रहे हैं.
पुलिस प्रशासन की अनदेखी कर, बदमाशों का बढ़ रहा आतंक - mahidpur
उज्जैन में बदमाशों का आतोक है. बेखौफ बदमाश रहागीरों को लगातार निशाना बना रहे हैं. राघवी थाना क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों ने एक शख्स को बस से उतारकर मार मारकर अधमरा कर दिया है.
राघवी थाना क्षेत्र में हथियार से लैस दर्जनभर बदमाशों ने यात्रियों से भरी बस पर हमला कर दिया. बदमाश एक यात्री को पीट-पीट कर अधमरा कर वहां से भाग निकले. यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गया है. हमले में बुरी तरह से घायल यात्री को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल का नाम चरणदास बताया जा रहा है.
चौंकाने वाली बात ये है कि आरोपियों ने मारपीट के बाद वारदात का वीडियो खुद ही वायरल किया है. वीडियो के वायरल होते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गयी, साथ ही पुलिस ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है. पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.