उज्जैन। भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन 24 लाख रूपये की आमदनी हुई. जिसकी एवज में श्रद्धालुओं को कई सुविधाएं दी गई थीं, जिसमें वीआईपी दर्शन, प्रसाद और पूजा सामाग्री की सुविधाएं शामिल हैं.
महाशिवरात्रि पर महाकालेश्वर मंदिर में VIP सुविधा से हुई 24 लाख रुपए की आमदनी - उज्जैन
महाशिवरात्रि के दिन महाकाल मंदिर में 24 लाख की आय हुई है. श्रद्धालुओं को कई सुविधाएं दी गई थीं, जिसमें वीआईपी दर्शन, प्रसाद और पूजा सामाग्री की सुविधाएं शामिल थी.
महाशिवरात्रि पर्व पर देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी. शीघ्र दर्शन के लिए वीआईपी टिकट की सुविधा दी गई थी, जिसके तहत 250 रूपये अदा करके रसीद लेनी पड़ती थी, जिसके बाद श्रद्धालु को बाबा महाकाल का शीघ्र दर्शन कराया जाता था. साथ ही अलग-अलग पूजा-पाठ, लड्डू, प्रसाद की बिक्री भी हुई थी. इन्हीं सबको मिलाकर एक दिन में महाकालेश्वर मंदिर को 24 लाख रुपये की आय हुई है.
महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक आरपी तिवारी ने बताया कि वीआईपी दर्शन से 14 लाख 34 हजार रुपये की आय हुई है, जबकि प्रसाद बिक्री से 9 लाख की इनकम हुई है और अलग-अलग तरह की पूजा से 1 लाख 22 हजार रुपये की आय हुई है.