मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में बाबा महाकाल की कमाई डाउन, करोड़ों से लाखों में पहुंची आमदनी - income of mahakaleshwar

कोरोना के कहर से बाब महाकाल भी अछूते नहीं है, लॉकडाउन में विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर की आमदनी में बड़ी गिरावट आई है, हर महीने 2.5 करोड़ की आमदनी करने वाला महाकालेश्वर मंदिर 21 मार्च से 29 अप्रैल के बीच मात्र 3 लाख 33 हजार की ही आमदनी कर पाया है.

Mahakala's income declined
महाकाल की आमदनी में आई गिरावट

By

Published : May 16, 2020, 6:59 PM IST

उज्जैन। लॉकडाउन में आम आदमी ही नहीं बाबा महाकाल भी परेशान हैं, वैश्विक महामारी के निपटने के लिए मंदिरों को भी बंद रखा गया है, जिसके चलते बाबा महाकाल की कमाई करोड़ों से घटकर लाखों में सिमट गई है, हर महीने 2.5 करोड़ की आमदनी करने वाले महाकालेश्वर मंदिर में 21 मार्च से 29 अप्रैल के बीच मात्र 3.33 लाख रूपए दान मिला है, जबकि मंदिर में हर महीने 1.5 से ढाई करोड़ रुपए का दान आता था.

महाकाल की आमदनी में आई गिरावट

लॉकडाउन में जहां आम लोगों के सामने घर का खर्च सहित रोजमर्रा की जरूरतें परेशान करने लगी हैं, कई बड़े मंदिरों के सामने भी अब खर्च निकालना मुश्किल होता जा रहा है. विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में हर महीने 2 से 2.5 करोड़ रूपए की आमदनी होती थी, लेकिन 21 मार्च से 29 अप्रैल तक मंदिर को महज 3.33 लाख रूपए की आय हुई है, जबकि मंदिर का हर महीने का खर्च एक करोड़ से अधिक का है.

पिछले 56 दिनों में महाकाल मंदिर में ऑनलाइन दान के जरिये अब तक कुल 3 लाख 33 हजार रुपए मिला है, जबकि सामान्यतः प्रति माह दो से ढाई करोड़ रुपए मंदिर की आय होती थी. महाकालेश्वर मंदिर में करीब 650 कर्मचारी अलग अलग तरह की सेवाएं देते हैं. जिनकी प्रतिमाह सेलरी और अन्य खर्चे के रूप में 1 से सवा करोड़ रुपए खर्च मंदिर समिति का होता है. अब लॉकडाउन में करीब 2 महीने से मंदिर आम श्रद्धालु के लिए बंद है. ऐसे में मंदिर का खर्चा निकालना भी मुश्किल हो रहा है.

मार्च महीने में मंदिर की ऑनलाइन आमदनीRs. 1,22,569.95
Rs. 101.42 dated 20/03/20
Rs. 53,055.63 dated 21/03/20
Rs. 2,794.76 dated 22/03/20
Rs. 6,181.70 dated 24/03/20
Rs. 2,442.16 dated 26/03/20
Rs. 2,442.30 dated 27/03/20
Rs. 2,752.88 dated 29/03/20
Rs. 32,045.88 dated 30/03/20
Rs. 20,753.22 dated 31/03/20
अप्रैल महीने में दान का आंकड़ा
Rs. 6,634.82 dated 01/04/20
Rs. 7,618.92 dated 02/04/20
Rs. 9,989.98 dated 03/04/20
Rs. 5,054.10 dated 05/04/20
Rs. 22,734.04 dated 06/04/20
Rs. 2,860.72 dated 07/04/20
Rs. 1,848.22 dated 08/04/20
Rs. 8006.16 dated 09/04/20
Rs . 2127.52 dated 10/04/20
Rs. 1027.60 dated 11/04/20
Rs. 6450.78 dated 12/04/20
Rs. 21825.06 dated 13/04/20
Rs. 2257.36 dated 14/04/20
Rs. 2685.75 dated 15/04/20
Rs. 1849.60 dated 16/04/20
Rs. 1856.48 dated 17/04/20
Rs. 695.18 dated 21/04/20
Rs. 1369.86 dated 23/04/20
Rs. 76802.14 dated 26.04.20
Rs. 23782.12 dated 27/04/20
Rs. 1849.96 dated 28/04/20
Rs. 2235.32 dated 29/04/20
अप्रैल महीने में ऑनलाइन दान के जरिये केवल दो लाख रुपए आमदनी

महाकाल मंदिर में 650 कर्मचारियों की सेलरी, बिजली का बिल, अन्न क्षेत्र का खर्चा, साफ-सफाई, मंदिर में पूजा और उसमें लगने वाली सामग्री, सुरक्षा सहित अन्य खर्चों पर करीब हर माह सवा करोड़ रुपए खर्च आता है. जिसके कारण अब मंदिर में कई व्यवस्थाएं चरमराई हुई है. महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति भी अपने कर्मचारियों को वेतन तो दे रहा है, लेकिन अभी मंदिर की जमा पूंजी में से ही देना पड़ रहा है. महाकाल मंदिर में हर महीने लाखों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं और ऐसे में लॉकडाउन से पहले मंदिर की आय इसके पूर्व का औसत प्रतिमाह 2 से 2.50 करोड़ के बीच का होता था. इससे साफ है कि लॉकडाउन के कारण हो रही परेशानियों को लेकर न सिर्फ आम आदमी, बल्कि भगवान भी इससे अछूते नहीं रह सके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details