उज्जैन। मध्य प्रदेश में पत्रकारों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला उज्जैन के महिदपुर में सामने आया है. यहां एक निजी न्यूज चैनल के पत्रकार मनोज प्रजापत नरायणा रोड से घर जा रहे थे, तभी वाहन सवार कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
सामने आई पत्रकार पर हमले की एक और घटना, मध्यप्रदेश में कब रुकेंगे पत्रकारों पर हमले ? - unprotected journalists in mp
मध्य प्रदेश में पत्रकारों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक निजी न्यूज चैनल के पत्रकार पर हमले का ताजा मामला सामने आया है. पिछले चार दिनों में पत्रकार पर हमले की यह दूसरी घटना है.
हमले में पत्रकार मनोज प्रजापत गंभीर रूप से घायल दो गये. हमलावर पत्रकार को लहूलुहान छोड़कर फरार हो गये. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस आरक्षक दिनेश पटेल घायल पत्रकार को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां हालत बिगड़ने पर उन्हें उज्जैन रेफर किया गया.
इलाज के समय भारी पुलिस बल मौजूद रहा. पिछले चार दिनों में पत्रकार पर हमले की यह दूसरी घटना है. प्रदेश में पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमलों को रोकने में सरकार नाकाम रही है. ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पर सवाल उठने लाजिमी हैं.