उज्जैन।जिले में नवनिर्मित गुरुद्वारे 'श्री गुरुनानक घाट' का उदघाटन 2 जून को होना तय हुआ है. कार्यक्रम में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी शामिल होंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश-विदेश से करीब 10 हजार सिख उज्जैन पहुंचेंगे.
कार्यक्रम के मुताबिक शुक्रवार को सुबह 5 बजे शहर के चार गुरुद्वारों से कीर्तन यात्रा निकलेगी, सुबह 6 बजे कंठाल पर चारों यात्राओं का समागम होगा. उधर, बुधवारिया स्थित माता गुजरी गुरुद्वारा से अमृतसर से लाए गए गुरुग्रंथ साहिब की पालकी यात्रा भी कंठाल आएगी. यहां से संयुक्त चल समारोह प्रमुख मार्गों से होकर गुरुनानक घाट पहुंचेगा. जहां अखंड पाठ साहिब का शुभारंभ होगा, दो जून को पाठ की समाप्ति के बाद अमृतसर से लाए गए गुरुग्रंथ साहिब की स्थापना होगी.