मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

2 जून को होगा श्री गुरुनानक घाट गुरुद्वारे का उद्घाटन, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल करेंगे शिरकत - guru granth sahib

उज्जैन में नवनिर्मित गुरुद्वारे 'श्री गुरुनानक घाट' का उद्घाटन 2 जून को होना है. कार्यक्रम में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाशसिंह बादल समेत देश-विदेश से करीब 10 हजार सिख शामिल होंगे. कार्यक्रम में गुरुद्वारा कमेटी द्वारा शहर के गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह के लिये निशुल्क कमरे उपलब्ध कराये जायेंगे.

newly built gurudwara

By

Published : May 31, 2019, 7:33 PM IST

उज्जैन।जिले में नवनिर्मित गुरुद्वारे 'श्री गुरुनानक घाट' का उदघाटन 2 जून को होना तय हुआ है. कार्यक्रम में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी शामिल होंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश-विदेश से करीब 10 हजार सिख उज्जैन पहुंचेंगे.

श्री गुरुनानक घाट गुरुद्वारा

कार्यक्रम के मुताबिक शुक्रवार को सुबह 5 बजे शहर के चार गुरुद्वारों से कीर्तन यात्रा निकलेगी, सुबह 6 बजे कंठाल पर चारों यात्राओं का समागम होगा. उधर, बुधवारिया स्थित माता गुजरी गुरुद्वारा से अमृतसर से लाए गए गुरुग्रंथ साहिब की पालकी यात्रा भी कंठाल आएगी. यहां से संयुक्त चल समारोह प्रमुख मार्गों से होकर गुरुनानक घाट पहुंचेगा. जहां अखंड पाठ साहिब का शुभारंभ होगा, दो जून को पाठ की समाप्ति के बाद अमृतसर से लाए गए गुरुग्रंथ साहिब की स्थापना होगी.

इस तरह है कार्यक्रम की व्यव्स्था

गुरुद्वारे के शुभारंभ में शामिल होने के लिए देश-विदेश से करीब 10 हजार सिख उज्जैन आएंगे. परिसर में 30 वातानुकूलित कमरों के निर्माण के लिए भूमिपूजन होगा. सिख समाज में इस विधि को टक लगना कहते हैं.
संचालन देख रहे सुरेंद्र सिंह अरोरा ने बताया पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाशसिंह बादल को उद्घाटन समारोह में शामिल होने के न्यौते स्वीकृति प्रदान की है. वे अपने निजी विमान से इंदौर और उसके बाद सड़क मार्ग से उज्जैन पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि शहर के गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह के लिए गुरुद्वारा कमेटी द्वारा नि:शुल्क कमरे उपलब्ध कराने की योजना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details