उज्जैन।शहर के थाना नागझिरि क्षेत्र अंतर्गत 21 साल की मंदबुद्धि युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी एक गुरुजी (ढोंगी बाबा) है. जिसने बच्ची के इलाज के नाम पर उसके साथ दुष्कर्म किया. मां ने बताया कि गुरुजी को दो दिन पूर्व देवास जिले के अखिया गांव से उपचार के लिए हमने बुलाया था, लेकिन गुरुजी ने बच्ची का दिमाग तेज करने व अकेले में पूजा करने की बात कही. बाद में पता चला कि ये गुरुजी ढोंगी है. उसने मेरी बच्ची के साथ गंदा काम किया है. मां की शिकायत पर थाना नागझिरि पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाकर आरोपी के विरुद्ध रेप का प्रकरण दर्ज कर ढोंगी बाबा को गिरफ्त में ले लिया है.
ढोंगी बाबा की बातों में आ गए माता-पिता :आरोपी का नाम राजकुमार पिता गिरधारीलाल उम्र 37 वर्ष है. पूरी घटना की पुष्टि थाना नागझिरि प्रभारी विक्रम सिंह ने की है. पुलिस ने बताया कि युवती नागझिरी थाना क्षेत्र की रहने वाली है. दरअसल, थाना नागझिरि क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर में रहने वाली 21 साल युवती कॉले की छात्रा छात्रा है. वह थोड़ी मंद बुद्धि है. पिता गार्ड की नौकरी करते हैं. बेटी का दिमाग ठीक तरह से चले, इसके लिए मां और पिता ने परिजन की मदद से देवास जिले के अखिया गांव निवासी (आरोपी) राजकुमार (उर्फ गोविंद गुरु)उम्र 37 वर्ष को पूजन हेतु 24 अप्रैल को घर बुलवाया. आरोपी बनाए गए गोविंद गुरु ने दावा किया था कि पूजन से बेटी का दिमाग तेज चलने लगेगा.