मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IMA के प्रदेश अध्यक्ष का बाबा रामदेव पर निशाना, कहा- 2 रुपए भी नहीं उनकी दवा की लागत - बाबा रामदेव न्यूज

एलोपैथी को लेकर दिए गए बाबा रामदेव के बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस विवाद में अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मध्य प्रदेश के अध्यक्ष भी कूद पड़े हैं.

State President of IMA on Baba's statement
बाबा के बयान पर भड़के IMA के प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : May 26, 2021, 7:33 PM IST

उज्जैन। एलोपैथी को लेकर दिए गए बाबा रामदेव के बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस विवाद में अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मध्य प्रदेश के अध्यक्ष भी कूद पड़े हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनूप निगम ने वीडियो जारी कर बाबा रामदेव के बयान का विरोध किया और उनकी दवाई की किट की लागत सिर्फ 2 रुपए बताई.

बाबा के बयान पर भड़के IMA के प्रदेश अध्यक्ष

बाबा की दवा की लागत 2 रुपए है

IMA के मध्य प्रदेश के अध्यक्ष अनूप निगम ने वीडियो में कहा कि बाबा रामदेव ने जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया है उससे उनकी ही इज्जत गिरी है, कोरोना मरीजों के एलोपैथी से ठीक होने का पर्सेंट 93.5 है, जिसका पूरा श्रेय सिर्फ एलोपैथी डॉक्टरों को जाता है. बाबा रामदेव जो अपनी दवा को WHO से प्रमाणित होने का दावा करते है और उसे 300 रुपए में बेचते हैं उसकी लागत 2 रुपए भी नहीं है.

दबंग बाबा! 'किसी के बाप में दम नहीं, मुझे गिरफ्तार कर सके'

सरकार बाबा को सौंप दे सभी अस्पताल

अनूप निगम ने अपने वीडियो में कहा कि हम सभी चिकित्सक भारत सरकार से मांग करते है कि भारत के सभी एलोपैथी मेडिकल सेंटर बंद कर महामारी के इलाज के लिए बाबा रामदेव को सौंप दिए जाए. यहां बाबा अपने प्रोडक्ट से मरीजो को ठीक करें, उन्हें किसी मरीज को ठीक करने के लिए एलोपैथी दवाई नहीं दी जाए. अनूप निगम ने कहा कि अगर उन्हें एलोपैथी से इतनी घृणा है तो उनके बालकृष्ण जी और वो खुद अस्पताल में जाकर क्यों इलाज करवाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details