उज्जैन। एलोपैथी को लेकर दिए गए बाबा रामदेव के बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस विवाद में अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मध्य प्रदेश के अध्यक्ष भी कूद पड़े हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनूप निगम ने वीडियो जारी कर बाबा रामदेव के बयान का विरोध किया और उनकी दवाई की किट की लागत सिर्फ 2 रुपए बताई.
बाबा की दवा की लागत 2 रुपए है
IMA के मध्य प्रदेश के अध्यक्ष अनूप निगम ने वीडियो में कहा कि बाबा रामदेव ने जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया है उससे उनकी ही इज्जत गिरी है, कोरोना मरीजों के एलोपैथी से ठीक होने का पर्सेंट 93.5 है, जिसका पूरा श्रेय सिर्फ एलोपैथी डॉक्टरों को जाता है. बाबा रामदेव जो अपनी दवा को WHO से प्रमाणित होने का दावा करते है और उसे 300 रुपए में बेचते हैं उसकी लागत 2 रुपए भी नहीं है.